इंफोसिस साइंस फाउंडेशन अनुसंधान, समाजिक योगदान के लिए छह व्यक्तियों को पुरस्कृत करेगा

By भाषा | Updated: November 15, 2021 15:15 IST2021-11-15T15:15:47+5:302021-11-15T15:15:47+5:30

Infosys Science Foundation to award six individuals for research, social contribution | इंफोसिस साइंस फाउंडेशन अनुसंधान, समाजिक योगदान के लिए छह व्यक्तियों को पुरस्कृत करेगा

इंफोसिस साइंस फाउंडेशन अनुसंधान, समाजिक योगदान के लिए छह व्यक्तियों को पुरस्कृत करेगा

नयी दिल्ली, 15 नवंबर इंफोसिस साइंस फाउंडेशन (आईएसएफ) ने सोमवार को कहा कि वह दो दिसंबर 2021 को इंजीनियरिंग तथा कंप्यूटर विज्ञान, मानविकी और जीवन विज्ञान सहित छह श्रेणियों में इंफोसिस पुरस्कार 2021 के विजेताओं को सम्मानित करेगा।

एक बयान में कहा गया कि इंफोसिस पुरस्कार का मकसद अनुसंधान में सफलता को मान्यता देना और युवा विद्वानों को अनुसंधान के क्षेत्र में व्यवसाय चुनने के लिए प्रेरित करना है।

बयान के मुताबिक पुरस्कार में एक स्वर्ण पदक, एक प्रशस्ति पत्र और एक लाख अमेरिकी डॉलर (या रुपये में इसके बराबर राशि) शामिल हैं।

यह पुरस्कार छह श्रेणियों में दिया जाता है, जिसमें इंजीनियरिंग तथा कंप्यूटर विज्ञान, मानविकी, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान और सामाजिक विज्ञान शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Infosys Science Foundation to award six individuals for research, social contribution

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे