नई दिल्ली: साल 2022 में इंफोसिस के द्वारा कई पदों पर भर्तियां निकाली गई थीं, जिसे लेकर अभी तक कोई बहाली नहीं हुई। फिर कर्मचारी संघ सामने आया और अपना कड़ा विरोध जताया। तब कहीं जाकर इंफोसिस पीछे हटा और आगामी 7 अक्टूबर 2024 को कर्मियों को नौकर पर रखने का वादा किया। हालांकि, इस बीच एनआईटीईएस के अध्यक्ष ने कहा कि अगर समय पर ये बहाली नहीं हुई तो हम कड़ा विरोध दफ्तर के सामने करेंगे। नवजात सूचना प्रौद्योगिकी कर्मचारी सीनेट (NITES) के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह सालूजा ने कहा इंफोसिस के सामने प्रदर्शन करने पर हमें कोई दिक्कत नहीं, लेकिन जो चीज जरूरी है, वो तो समय पर होनी चाहिए।
ऑफर लेटर के अनुसार, कंपनी ने पिछले 2 सालों से 1,000 फ्रेशर्स की ज्वाइनिंग लटका रखी है, कंपनी ने अभी अपडेट देते हुए कहा कि 7 अक्टूबर, 2024 को ज्वाइन करेंगे। कर्मचारी संगठन पुणे बेस्ड है। इंफोसिस ने आखिरकार ऑफर लेटर देकर 1,000 इंजीनियरिंग ग्रेजुएट को लंबे समय तक इंतजार करवाया है क्योंकि पिछले 2 साल से यही देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा, हमारे अथक प्रयासों के बल पर और पूर्व में एनआईटीईएस के द्वारा शिकायत पर इंफोसिस ने 1,000 से ज्यादा फ्रेशर्स के लिए ऑफर लेटर जारी कर दिये हैं। हालांकि, उनकी हायरिंग अभी भी लटकी हुई है।
अध्यक्ष ने ये भी बताया कि पिछले 2 सालों से सभी इंजीनियर इंतजार कर रहे हैं। यह NITES के लिए बड़ी उपलब्धि है, उन सभी छात्रों के लिए भी जो अनिश्चितता के बादलों के बावजूद डट कर खड़े रहे। उन्होंने बताया कि इस पर हमें स्टैंड लेने से कोई गुरेज नहीं है कि कुछ भी गलत हो रहा है।
यूनियन अध्यक्ष ने कहा, 'हम सतर्क हैं, अगर इंफोसिस अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करने में विफल रहता है और ज्वाइनिंग तिथि का उल्लंघन करता है, तो हम इंफोसिस कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन आयोजित करने में संकोच नहीं करेंगे'।
इस पूरे प्रकरण पर बेंगलुरु बेस्ड हेडक्वार्टर से सीईओ साहिर पारिख ने कहा था कि हमें इस रोल पर भर्ती करते हुए गर्व हो रहा है और इंफोसिस में उनका स्वागत करने के लिए गर्व महसूस कर रहे हैं। फिलहाल उन्होंने कहा था कि ज्वाइनिंग की डेट बदल दी है, लेकिन पदों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 2022 में सिस्टम इंजीनियर के लिए भर्तियां निकाली गई थीं।