सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय मध्यस्थ दिशानिर्देशों पर बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न जारी करेगा: सूत्र

By भाषा | Updated: October 28, 2021 21:48 IST2021-10-28T21:48:53+5:302021-10-28T21:48:53+5:30

Information Technology Ministry to issue Frequently Asked Questions on Intermediary Guidelines: Sources | सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय मध्यस्थ दिशानिर्देशों पर बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न जारी करेगा: सूत्र

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय मध्यस्थ दिशानिर्देशों पर बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न जारी करेगा: सूत्र

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय जल्द ही मध्यवर्ती संस्थाओं के लिए दिशानिर्देशों के संबंध में ‘अक्सर पूछे जाने वाले सवाल’ (एफएक्यू) जारी करेगा ताकि उपयोगकर्ताओं सहित विभिन्न संबंधित पक्षों के बीच नए नियमों के लक्ष्यों और प्रावधानों की बेहतर समझ बनाई जा सके।

सूत्रों ने यह जानकारी दी। समझा जाता है कि इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर प्रस्तावित एफएक्यू पर पहल की अगुवाई कर रहे हैं। इसे कुछ दिनों में जारी करने की उम्मीद है।

सूत्रों ने कहा कि एफएक्यू से भारतीय इंटरनेट को उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षित और निवेशकों के लिए आकर्षक बनाने की पहल में मदद मिलेगी।

सीधे शब्दों में कहें तो अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों में ऐसे सवाल शामिल होंगे, जिनके बारे में लोग सबसे ज्यादा जानकारी चाहते हैं। इससे उपयोगकर्ताओं को इंटरनेट और सोशल मीडिया के मानदंडों को समझने में आसानी होगी।

नए आईटी नियमों के तहत ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसी बड़े सोशल मीडिया मंचों को अतिरिक्त उपाय करने होंगे। इसमें मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल अधिकारी और भारत स्थित शिकायत अधिकारी की नियुक्ति आदि शामिल हैं। नियमों का पालन न करने पर इन सोशल मीडिया कंपनियों को अपनी मध्यस्थ स्थिति को खोना पड़ सकता है। यह स्थिति उन्हें किसी भी तीसरे पक्ष की जानकारी और उनके द्वारा ‘होस्ट’ किए गए डाटा के लिए दायित्वों से छूट और सुरक्षा प्रदान करती है। दूसरे शब्दों में इसका दर्जा समाप्त होने के बाद उन पर कार्रवाई की जा सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Information Technology Ministry to issue Frequently Asked Questions on Intermediary Guidelines: Sources

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे