अमेरिका में मुद्रास्फीति पिछले 12 महीनों के मुकाबले 5 प्रतिशत बढ़ी

By भाषा | Published: June 10, 2021 11:25 PM2021-06-10T23:25:18+5:302021-06-10T23:25:18+5:30

Inflation in the US rose 5 percent over the past 12 months | अमेरिका में मुद्रास्फीति पिछले 12 महीनों के मुकाबले 5 प्रतिशत बढ़ी

अमेरिका में मुद्रास्फीति पिछले 12 महीनों के मुकाबले 5 प्रतिशत बढ़ी

वाशिंगटन, 10 जून (एपी) अमेरिका में मुद्रास्फीति मई महीने में पिछले साल के मुकाबले 5 प्रतिशत बढ़ गयी है। जबकि पिछले महीने अप्रैल के मुकाबले महंगाई दर में 0.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मुद्रास्फीति में यह वृद्धि 2008 के बाद सर्वाधिक है।

श्रम विभाग के आंकड़े के अनुसार मई में उपभोक्ता महंगाई दर में वृद्धि यह बताती है कि विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं की मांग बढ़ रही है। कोविड-19 महामारी पर अंकुश के बाद तेजी से खुल रही अर्थव्यवस्था में लोग अधिक खरीदारी और यात्रा कर रहे हैं।

एक तरफ जहां उपभोक्ताओं की मांग बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ इस्पात से लेकर रसायन समेत अन्य कल-पुर्जों की कमी है। विनिर्मित उत्पादों से लेकर सेवाओं के क्षेत्र में मांग बढ़ रही है जिससे कीमतें बढ़ रही हैं।

सरकार की रिपोर्ट के अनुसार मुख्य मुद्रास्फीति (कोर इनफ्लेशन) मई में 0.7 प्रतिशत बढ़ी जबकि पिछले 12 महीनों के मुकाबले यह 3.8 प्रतिशत अधिक है। मुख्य मुद्रास्फीति में अधिक उतार-चढ़ाव वाले ऊर्जा और खाद्य वस्तुओं को शामिल नहीं किया जाता।

अनाज बेचने वाली जनरल मिल्स से लेकर पेंट बनाने वाली कंपनी शेरविन-विलियम्स तक, कई कंपनियां कीमतें बढ़ा रही हैं या ऐसा करने की योजना बना रही हैं। इसका कारण कच्चे माल के दाम में वृद्धि और कर्मचारियों को आकर्षित करने के लिये उनके वेतन में इजाफा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Inflation in the US rose 5 percent over the past 12 months

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे