ओडिशा में कोयला संकट दूर करने के लिए उद्योग संगठन ने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की

By भाषा | Updated: December 31, 2021 11:47 IST2021-12-31T11:47:32+5:302021-12-31T11:47:32+5:30

Industry body seeks Chief Minister's intervention to resolve coal crisis in Odisha | ओडिशा में कोयला संकट दूर करने के लिए उद्योग संगठन ने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की

ओडिशा में कोयला संकट दूर करने के लिए उद्योग संगठन ने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की

भुवनेश्वर, 31 दिसंबर कोयले के गंभीर संकट से जूझ रहे राज्य के निजी खपत के लिए बिजली उत्पादन करने वाले उत्पादकों की समस्या को दूर करने के लिए एक उद्योग संगठन ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।

‘उत्कल चैंबर ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री लिमिटेड (यूसीसीआई)’ ने कहा कि अगस्त से कोयले की आपूर्ति में कमी बनी हुई है जो स्थानीय उद्योगों के अस्तित्व के लिए जोखिमपूर्ण है और जिससे लाखों लोगों की नौकरी जाने का खतरा पैदा हो जाएगा।

यूसीसीआई के अध्यक्ष ब्रह्म मिश्रा ने कहा, ‘‘निजी खपत के लिए बिजली उत्पादन करने वाले संयंत्रों पर निर्भर उद्योगों के पास केवल दो या तीन दिन का कोयला भंडार बचा है।’’

मिश्रा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा 65 प्रतिशत से अधिक कोयले की आपूर्ति अन्य राज्यों में बिजली संयंत्रों को की जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप स्थानीय उद्योगों को कोयले की कमी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि इससे 10 लाख लोगों की नौकरी जा सकती है और 15,000 करोड़ रुपये का राजस्व घाटा हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Industry body seeks Chief Minister's intervention to resolve coal crisis in Odisha

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे