इंडसइंड बैंक का गोल्ड लोन के लिए इंडेल मनी के साथ सह-ऋण करार

By भाषा | Published: September 29, 2021 04:38 PM2021-09-29T16:38:58+5:302021-09-29T16:38:58+5:30

IndusInd Bank co-loan agreement with Indel Money for gold loan | इंडसइंड बैंक का गोल्ड लोन के लिए इंडेल मनी के साथ सह-ऋण करार

इंडसइंड बैंक का गोल्ड लोन के लिए इंडेल मनी के साथ सह-ऋण करार

मुंबई 29 सितंबर निजी क्षेत्र के बैंक इंडसइंड बैंक ने कोच्चि स्थित कंपनी इंडेल मनी के साथ स्वर्ण ऋण क्षेत्र के लिए सह-ऋण समझौता किया है।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में बताया कि गोल्ड लोन पर केंद्रित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) और एक वाणिज्यिक बैंक के बीच यह इस तरह का पहला सह-ऋण करार है।

इंडेल मनी कंपनी दरअसल पीली धातु यानी सोने के आधार पर दीर्घावधि का ऋण प्रदान करती है।

इंडेल मनी के मुख्य कार्यकारी उमेश मोहनन ने बुधवार को कहा कि इस समझौते के तहत इंडेल मनी की तरफ से इंडसइंड बैंक अपने ग्राहकों को प्रतिस्पर्धी दरों पर स्वर्ण ऋण की पेशकश करेगा।

मोहनन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सह-ऋण व्यवस्था के तहत स्वर्ण ऋण का 80 प्रतिशत इंडसइंड बैंक के खाते में दर्ज होगा। जबकि शेष 20 प्रतिशत इंडेल मनी द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा।

उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि इस समझौते से कंपनी को प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों में कितनी वृद्धि की उम्मीद है।

वही इंडसइंड बैंक में समावेशी बैंकिंग के प्रमुख श्रीनिवास बोनम ने कहा कि यह सहयोग कुशल और समावेशी ऋण समाधान लाने की बैंक की रणनीति के अनुरूप है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IndusInd Bank co-loan agreement with Indel Money for gold loan

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे