इंडस टावर्स को पहली तिमाही में 1,415 करोड़ रुपये का मुनाफ़ा
By भाषा | Updated: July 30, 2021 00:06 IST2021-07-30T00:06:08+5:302021-07-30T00:06:08+5:30

इंडस टावर्स को पहली तिमाही में 1,415 करोड़ रुपये का मुनाफ़ा
नयी दिल्ली 29 जुलाई मोबाइल टावर कंपनी इंडस टावर्स ने बृहस्पतिवार को बताया कि 30 जून, 2021 को समाप्त तिमाही में उसका कर प्रावधान के बाद एकीकृत मुनाफा 1,415 करोड़ रुपये रहा।
इंडस टावर्स को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कर के बाद 1,121 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
कंपनी की चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान एकीकृत आय 6,797 करोड़ रुपये रही। जो इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 6,086 करोड़ रुपये थी।
इंडस टावर्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी बिमल दयाल ने कहा, ‘‘वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर का सामना करना पड़ा। जिसने देशभर में जीवन और आजीविका को प्रभावित किया। दूसरी ओर कई राज्यों में भीषण चक्रवात ने भी प्रभावित किया।’’
उन्होंने कहा कि इन सभी चुनातियों के बावजूद कंपनी ने देश और समाज के लिए समर्थन सुनिश्चित करना जारी रखा और कंपनी ने तिमाही के दौरान मजबूत वित्त प्रदर्शन किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।