लाइव न्यूज़ :

इंडस फूड एक्सपो से 1.52 अरब डॉलर बिजनेस का अनुमान

By IANS | Updated: January 18, 2018 20:31 IST

Open in App

'इंडस फूड' एक्सपो 2018 के पहले दिन रूस, वियतनाम, ईरान, ओमान, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात, इजरायल, फिलीपींस सहित 43 देशों के खरीदारों और भारतीय निर्यातकों के बीच वैश्विक व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने के प्रयासों की झलक देखने को मिली। आयोजकों को भविष्य में इस आयोजन से 1.52 अरब डॉलर व्यापार होने का अनुमान है। 

भारत के खाद्य निर्यात को बढ़ावा देने के लिए भारत व्यापार संवर्धन परिषद (टीपीसीआई) द्वारा आयोजित इंडस फूड एक्सपो में 43 देशों की 408 कंपनियों के साथ ही ईरान के डिप्टी कृषि मंत्री अली अकबर मेहरफार्द व ओमान के पब्लिक अथॉरिटी फॉर फूड रिजर्व के महानिदेशक सैफ सुल्तान अल शिबेनी सहित कई देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। 

इंडस फूड एक्सपो के उद्धाटन के मौके पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा, "इस तरह के आयोजन उत्पादकों, कंपनियों और किसानों को बिना विदेश जाए ही वहां की कंपनियों से सीधे मुलाकात का अवसर देते हैं। निर्यात इतना आसान नहीं है कि आपने आज सोचा और कल से इसे शुरू कर दिया, इसके लिए एक उचित नीति की जरूरत है जो निर्यात को उचित तरीके से संभव कर सके और इसी प्रयास के तहत इस एक्सपो का आयोजन हुआ है।" 

भारतीय किसानों व कृषि उत्पादकों को दुनिया भर की रिटेल चेन और अन्य फूड कंपनियों के साथ जोड़ने के उद्देश्य के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, झारखंड, केरल जैसे राज्यों के पैवेलियन मौजूद हैं जो विदेशी खरीदारों को अपने उत्पादों की ओर रिझाते नजर आ रहे हैं। 

इस तरह के आयोजनों से सरकार की क्या उम्मीदें हैं, इस पर टीपीसीआई अध्यक्ष मोहित सिंगल ने कहा, "हम इस आयोजन से लंबे समय का लाभ मिलने की उम्मीद कर रहे हैं और इससे 1.52 अरब डॉलर का व्यापार मिलने का अनुमान लगाया है। आने वाले सालों में हम इस तरह के आयोजनों के और अधिक विस्तारित होने की उम्मीद करते हैं। हमारी उम्मीद है कि हम देश में ऐसे खाद्य मेलों का आयोजन कर सकें जो दुनिया के सबसे बड़े खाद्य मेलों में शामिल हैं।"

भारत का लक्ष्य अगले पांच सालों में खाद्य वस्तुओं के निर्यात में दो गुना बढ़ोतरी करना है जिससे न केवल किसानों बल्कि खाद्य व कृषि क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों की आय दोगुनी करने में मदद मिल सके? क्या इसी लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में टीपीसीआई ने 'इंडस फूड' एक्सपो का आयोजन किया है? इस पर वाणिज्य मंत्री ने कहा, "निर्यात करने से पहले यह निर्धारित करने की जरूरत है कि हमें क्या निर्यात करना है कॉफी, मसाले या फिर रबर। सबसे पहले इन उत्पादों की पहचान की जानी चाहिए और फिर उनकी गुणवत्ता बेहतर की जाए ताकि वह विदेशों में निर्यात करने के लिए योग्य बन सकें। हम इसके लिए तकनीक को लेकर आ रहे हैं और बहुत सारे उत्पादों को भी खोज रहे हैं जो अभी तक निर्यात नहीं किए गए हैं। 

उन्होंने कहा, "हम किसानों को भी उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए कृषि निर्यात नीति पर काम कर रहे हैं। भारत एक बड़ा कृषि क्षेत्र है और हमारी वैश्विक बाजार तक पहुंच हासिल है। हम भारतीय निर्यातकों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक अपने उत्पादों को बेचने के प्रयासों पर काम कर रहे हैं।" 

किसानों की बेहतरी के लिए केंद्र सरकार की योजना पूछे जाने पर सुरेश प्रभु ने कहा, "मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए बहुत अधिक प्रतिबद्ध है। सरकार एक चीज को लेकर बहुत ही गंभीर है वह यह कि किसानों को उस चीज का उचित मूल्य मिले जिसे वह पैदा कर रहे हैं और यह उनके कल्याण के लिए किए जाने वाला सर्वश्रेष्ठ प्रयास है।"

टॅग्स :बिज़नेस न्यूज़ इन हिंदीबिज़नेस
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारRupee vs Dollar: अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया, डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटा; जानें कैसे उठेगा

कारोबारकागज उद्योग को सरकार की सपोर्ट की सख्त जरूरत, आईपीएमए

कारोबारDollar vs Rupee: डॉलर के सामने पस्त हुआ रुपया, 90.02 प्रति डॉलर के साथ सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा भारतीय रुपया

कारोबारRupee vs Dollar: कमजोर रुपया 32 पैसे टूटकर 89.85 प्रति डॉलर पर पहुंचा, कैसे उठेगा?

कारोबारM-Cap: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 7 को जबरदस्त फायदा, 96,201 करोड़ रुपये बढ़ा मार्केट कैप

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?