इंडिगो का मार्च तिमाही का घाटा बढ कर 1,147 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: June 5, 2021 22:30 IST2021-06-05T22:30:58+5:302021-06-05T22:30:58+5:30

IndiGo's March quarter loss widens to Rs 1,147 crore | इंडिगो का मार्च तिमाही का घाटा बढ कर 1,147 करोड़ रुपये

इंडिगो का मार्च तिमाही का घाटा बढ कर 1,147 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली , पांच जून इंडिगो नाम से विमान सेवाओं का परिचालन करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन को 31 मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में समेकित रूप से 1,147.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। एक साल पहले इसी तिमाही में इसे 870.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

इंडगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है। इसके बड़े में मार्च के अंत में 285 विमान थे।

कोरोना वायरस महामारी से विमान सेवा कारोबार बुरी तरह प्रभावित है। इसका असर कंपनी आय पर पड़ा है। आलोच्य तिमाही में इसमें तेज गिरावट दर्ज की गयी।

एक विज्ञप्ति के मुताबिक वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में कंपनी की एकीकृत आय 26 प्रतिशत से अधिक की गिरावट से 6,361.8 करोड़ रुपये रही। मार्च 2020 की तिमाही में आय 8,634.6 करोड़ रुपये थी।

मार्च 2021 में समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध घाटा बढ़ कर 5,806.4 करोड़ रुपये रहा। इसे 2019-20 में 233.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वर्ष के दौरन कंपनी की कुल आय 58 प्रतिशत घट कर 15,677.6 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले यह 37,291.5 करोड़ रुपये थी।

इंडिगो के मुख्य अधिशासी अधिकारी रॉंजॉय दत्ता ने कहा कि कोविड19 के कारण आखिरी तिमाही बहुत मुश्किल रही। दिसंबर से फरवरी के बीच सुधार के कुछ संकेत दिखे लेकिन दूसरी लहर ने उसे फिर बिठा दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IndiGo's March quarter loss widens to Rs 1,147 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे