भारत का पहली तिमाही में माल निर्यात 87.2 अरब डॉलर पर पहुंचने का अनुमान : एक्जिम बैंक

By भाषा | Published: June 13, 2021 09:32 PM2021-06-13T21:32:06+5:302021-06-13T21:32:06+5:30

India's goods exports estimated at $87.2 billion in Q1: Exim Bank | भारत का पहली तिमाही में माल निर्यात 87.2 अरब डॉलर पर पहुंचने का अनुमान : एक्जिम बैंक

भारत का पहली तिमाही में माल निर्यात 87.2 अरब डॉलर पर पहुंचने का अनुमान : एक्जिम बैंक

मुंबई 13 जून भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) ने रविवार को कहा कि देश का कुल माल निर्यात वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 70.1 प्रतिशत बढ़कर 87.2 अरब डॉलर पर पहुंच सकता है। पिछले साल इसी अवधि में निर्यात 51.3 अरब डालर का निर्यात हुआ था।

एक्जिम बैंक ने कहा कि गैर-तेल निर्यात चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून की तिमाही में 68.5 प्रतिशत बढ़कर 78.26 अरब डॉलर पर पहुंच सकता है। यह वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि में यह 46.4 अरब डॉलर था।

एक्जिम बैंक के तिमाही पूर्वानुमान के अनुसार भारत के निर्यात में तेज वृद्धि तुलनात्मक आधार के प्रभाव के कारण है । तेल की कमीमतों में उछाल तथा र उन्नत अर्थव्यवस्थाओं में मजबूत वृद्धि से भी भारत के निर्यात में तेजी आयी है।

बैंक के अनुसार देश में अप्रैल-मई 2021 के दौरान कोविड19 महामारी की दूसरी लहर से तिमाही के दौरान निर्यात में कुछ हद तक कमी आ सकती है। हालांकि भारत से जाने वाले शिपमेंट का कम प्रभावित होने का अनुमान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India's goods exports estimated at $87.2 billion in Q1: Exim Bank

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे