भारत का विदेशी रिण जून अंत तक 571.3 अरब डॉलर, मार्च से 1.6 अरब डॉलर अधिक: आरबीआई

By भाषा | Updated: October 1, 2021 00:12 IST2021-10-01T00:12:14+5:302021-10-01T00:12:14+5:30

India's external debt is $571.3 billion by June end, $1.6 billion more than March: RBI | भारत का विदेशी रिण जून अंत तक 571.3 अरब डॉलर, मार्च से 1.6 अरब डॉलर अधिक: आरबीआई

भारत का विदेशी रिण जून अंत तक 571.3 अरब डॉलर, मार्च से 1.6 अरब डॉलर अधिक: आरबीआई

मुंबई, 30 सितंबर भारतीय रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि जून के अंत में भारत का विदेशी कर्ज 571.3 अरब अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया, जो कि मार्च 2021 के अंत में रहे कर्ज के मुकाबले 1.6 अरब अमेरिकी डॉलर की वृद्धि दर्शाता है।

हालांकि, सकल घरेलू उत्पाद के मुकाबले विदेशी ऋण अनुपात जून 2021 के अंत में घटकर 20.2 प्रतिशत रह गया, जो 31 मार्च को 21.1 प्रतिशत पर था।

केंद्रीय बैंक ने कहा, ‘‘मूल्यांकन प्रभाव को यदि शामिल नहीं किया जाये तो, मार्च 2021 के अंत के मुकाबले जून अंत में विदेशी ऋण में 1.6 अरब अमेरिकी डॉलर के बजाय 3.3 अरब अमेरिकी डॉलर की वृद्धि हुई होती।’’

आंकड़ों के मुताबिक विदेशी कर्ज में वाणिज्यिक उधारी का सबसे बड़ा हिस्सा रहा है। यह कुल कर्ज का 37.4 प्रतिशत रहा है। इसके बाद प्रवासी भारतीय जमा का बड़ा हिस्सा 24.8 प्रतिशत पर रहा है।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि 30 जून को, लंबी अवधि का कर्ज (एक वर्ष से अधिक की मूल परिपक्वता के साथ) 468.8 अरब अमेरिकी डॉलर था, मार्च के अंत में अपने स्तर से 0.2 अरब अमेरिकी डालर की वृद्धि दर्ज की है।

कुल विदेशी ऋण में अल्पकालिक ऋण का हिस्सा 30 जून को मामूली रूप से बढ़कर 17.9 प्रतिशत हो गया, जो मार्च के अंत में 17.7 प्रतिशत था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India's external debt is $571.3 billion by June end, $1.6 billion more than March: RBI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे