त्योहारी मौसम में भारत के ई-कॉमर्स क्षेत्र की बिक्री 8.3 अरब डॉलर रही: रिपोर्ट

By भाषा | Updated: November 27, 2020 18:03 IST2020-11-27T18:03:20+5:302020-11-27T18:03:20+5:30

India's e-commerce sector sales at $ 8.3 billion in festive season: report | त्योहारी मौसम में भारत के ई-कॉमर्स क्षेत्र की बिक्री 8.3 अरब डॉलर रही: रिपोर्ट

त्योहारी मौसम में भारत के ई-कॉमर्स क्षेत्र की बिक्री 8.3 अरब डॉलर रही: रिपोर्ट

नयी दिल्ली, 27 नवंबर भारत के ई-कॉमर्स क्षेत्र में इस साल त्योहारी मौसम के दौरान 15 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच कुल 8.3 अरब डॉलर (करीब 58,000 करोड़ रुपये) की बिक्री हुई।

शोध फर्म रेडसीर ने शुक्रवार को बताया कि यह आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 65 प्रतिशत अधिक है।

रेडसीर ने एक रिपोर्ट में कहा कि त्योहारों से पहले इस दौरान सात अरब डॉलर की बिक्री का अनुमान जताया गया था, जबकि वास्तवित बिक्री इससे अधिक रही।

रिपोर्ट में कहा गया कि इस साल सितंबर में कुल बिक्री 3.2 अरब डॉलर (करीब 22,000 करोड़ रुपये) रही, जो त्योहारी मौसम में बढ़कर 8.3 अरब डॉलर हो गई।

रिपोर्ट में कहा गया कि त्योहारी मौसम में अमेजन और फ्लिपकार्ट समूह (मंत्रा सहित) की कुल बिक्री में 88 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी रही।

इसमें कहा गया कि इन दोनों कंपनियों में फ्लिपकार्ट की हिस्सेदारी अधिक रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India's e-commerce sector sales at $ 8.3 billion in festive season: report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे