इंडियन ऑयल का विमानन ईंधन कारोबार 60 प्रतिशत तक उबर चुका है: कार्यकारी निदेशक

By भाषा | Updated: January 5, 2021 16:37 IST2021-01-05T16:37:00+5:302021-01-05T16:37:00+5:30

IndianOil's aviation fuel business has recovered up to 60 percent: Executive Director | इंडियन ऑयल का विमानन ईंधन कारोबार 60 प्रतिशत तक उबर चुका है: कार्यकारी निदेशक

इंडियन ऑयल का विमानन ईंधन कारोबार 60 प्रतिशत तक उबर चुका है: कार्यकारी निदेशक

पणजी, पांच जनवरी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) का विमानन ईंधन कारोबार 60 प्रतिशत तक उबर चुका है। घरेलू क्षेत्र की बिक्री के इस साल मार्च तक पूरी क्षमता हासिल कर लेने की उम्मीद है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये लॉकडाउन लगाये जाने के बाद विमानन ईंधन की बिक्री ठप्प हो गयी थी। हालांकि, 25 मई 2020 से धीरे-धीरे विमानन सेवाएं शुरू होने से मांग में सुधार की शुरुआत हुई।

इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक (विमानन) संजय सहाय ने सोमवार को पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘अभी तक यह (विमानन ईंधन कारोबार) 60 प्रतिशत तक उबर चुका है।’’

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के टीके से सकारात्मकता आयी है और इससे सुधार तेज होगा।

भारत के औषधि नियामक ने रविवार को सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोविशील्ड टीके और घरेलू कंपनी भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीके के आपात उपयोग को मंजूरी प्रदान कर दी।

उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि मार्च के अंत तक घरेलू क्षेत्र पूरी तरह से ठीक हो जायेगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में थोड़ा और समय लग सकता है।

सहाय ने कहा, ‘‘कोरोना महामारी से पहले आईओसी की बिक्री 50 लाख मीट्रिक टन थी। हम बहुत तेजी से उबर रहे हैं। घरेलू एयरलाइंस बहुत अच्छा कर रही हैं। कई सारे नये विमानन मार्ग भी शुरू हुए हैं, जिनका हम समर्थन कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IndianOil's aviation fuel business has recovered up to 60 percent: Executive Director

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे