भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1300 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी का भी बुरा हाल

By भाषा | Published: June 13, 2022 10:43 AM2022-06-13T10:43:35+5:302022-06-13T11:02:31+5:30

Share Market Update: शेयर बाजार में आज खुलते ही गिरावट का रूख रहा।  वैश्विक बाजारों में गिरावट और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते ये गिरावट है।

Indian stock market update, huge fall in share bazar, Sensex breaks more than 1300 points | भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1300 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी का भी बुरा हाल

शेयर बाजार में गिरावट (फाइल फोटो)

मुंबई: वैश्विक बाजारों में गिरावट और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 1,394 अंक से अधिक टूट गया, जबकि निफ्टी गिरकर 15,800 के करीब आ गया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में कमजोरी का असर भी घरेलू शेयर बाजारों पर असर पड़ा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 1,394.17 अंक गिरकर 52,909.27 पर आ गया, जबकि निफ्टी 399.55 अंक गिरकर 15,802.25 पर था। सेंसेक्स से सभी 30 शेयर लाल निशान में थे। बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा और इंडसइंड बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 1,016.84 अंक या 1.84 फीसदी की गिरावट के साथ 54,303.44 पर बंद हुआ था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 276.30 अंक या 1.68 प्रतिशत गिरकर 16,201.80 पर आ गया। अन्य एशियाई बाजारों में सोल, तोक्यो, हांगकांग और शंघाई के बाजार मध्य सत्र के सौदों में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

अमेरिका में शेयर बाजार शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुए। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 1.37 फीसदी गिरकर 120.31 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुद्ध रूप से 3,973.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Web Title: Indian stock market update, huge fall in share bazar, Sensex breaks more than 1300 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे