भारतीय सेवा क्षेत्र ने फरवरी में दर्ज की सात वर्ष की सबसे तेज वृद्धि: सर्वेक्षण

By भाषा | Updated: March 4, 2020 13:05 IST2020-03-04T13:05:06+5:302020-03-04T13:05:06+5:30

आईएचएस मार्किट इंडिया का सेवा कारोबार गतिविधि सूचकांक जनवरी के 55.5 से बढ़कर फरवरी में 57.5 हो गया। यह जनवरी 2013 से सेवा क्षेत्र में सबसे तेज बढ़ोतरी है। रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी के दौरान नए कारोबार में सात वर्षों की दूसरी सबसे तेज वृद्धि देखी गई।

Indian services sector records fastest seven-year growth in February says survey | भारतीय सेवा क्षेत्र ने फरवरी में दर्ज की सात वर्ष की सबसे तेज वृद्धि: सर्वेक्षण

विदेशों से नए आर्डर मिलने से कुल बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Highlightsभारत के सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में लगातार पांचवें महीने बढ़ोतरी दर्ज की गईनिर्यात मांग बढ़ने और कारोबारी विश्वास मजबूत होने से यह वृद्धि दर्ज की गई।

भारत के सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में लगातार पांचवें महीने बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो पिछले सात वर्षों में सबसे अधिक है। बुधवार को जारी हुए मासिक सर्वेक्षण के अनुसार आर्डर में तेजी, निर्यात मांग बढ़ने और कारोबारी विश्वास मजबूत होने से यह वृद्धि दर्ज की गई।

आईएचएस मार्किट इंडिया का सेवा कारोबार गतिविधि सूचकांक जनवरी के 55.5 से बढ़कर फरवरी में 57.5 हो गया। यह जनवरी 2013 से सेवा क्षेत्र में सबसे तेज बढ़ोतरी है। रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी के दौरान नए कारोबार में सात वर्षों की दूसरी सबसे तेज वृद्धि देखी गई।

रिपोर्ट में कहा गया है कि विदेशों से नए आर्डर मिलने से कुल बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस दौरान भारतीय सेवाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय मांग में बढ़ोतरी की रफ्तार मध्यम थी, लेकिन यह लंबे समय से औसत से अधिक रही। 

Web Title: Indian services sector records fastest seven-year growth in February says survey

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया