इंडियाबुल्स रियल एस्टेट की बिक्री बुकिंग अप्रैल-सितंबर में दोगुनी से अधिक होकर 874 करोड़ रुपये हुई

By भाषा | Updated: October 15, 2021 17:14 IST2021-10-15T17:14:40+5:302021-10-15T17:14:40+5:30

Indiabulls Real Estate sales bookings more than doubled to Rs 874 crore in April-September | इंडियाबुल्स रियल एस्टेट की बिक्री बुकिंग अप्रैल-सितंबर में दोगुनी से अधिक होकर 874 करोड़ रुपये हुई

इंडियाबुल्स रियल एस्टेट की बिक्री बुकिंग अप्रैल-सितंबर में दोगुनी से अधिक होकर 874 करोड़ रुपये हुई

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर आवास मांग में सुधार के कारण चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान इंडियाबुल्स रियल एस्टेट लिमिटेड (आईबीआरईएल) की बिक्री बुकिंग दो गुना बढ़कर 874 करोड़ रुपये हो गई।

निवेशकों को दी गयी जानकारी के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली छमाही में नयी बिक्री 874 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 368 करोड़ रुपये थी।

कुल संग्रह भी अप्रैल-सितंबर, 2021 की अवधि के दौरान बढ़कर 654 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 284 करोड़ रुपये था।

कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर वित्त वर्ष 2021-22 तिमाही में 5.64 करोड़ रुपये रहा।

आईबीआरईएल ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष इसी अवधि में कंपनी को 76 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

कंपनी की कुल आय 2021-22 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 381.24 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 50.70 करोड़ रुपये थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indiabulls Real Estate sales bookings more than doubled to Rs 874 crore in April-September

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे