बांग्लादेश को 20 प्रतिशत और बिजली की आपूर्ति करेगा भारत

By भाषा | Updated: December 5, 2021 15:38 IST2021-12-05T15:38:35+5:302021-12-05T15:38:35+5:30

India to supply 20 percent more electricity to Bangladesh | बांग्लादेश को 20 प्रतिशत और बिजली की आपूर्ति करेगा भारत

बांग्लादेश को 20 प्रतिशत और बिजली की आपूर्ति करेगा भारत

अगरतला, पांच दिसंबर भारत द्वारा बांग्लादेश को 20 प्रतिशत की और बिजली की आपूर्ति की जाएगी। दोनों देशों ने इससे संबंधित अनुबंध का पांच साल के लिए नवीनीकरण किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

नए करार के तहत त्रिपुरा राज्य बिजली निगम लि. (टीएसईसीएल) बांग्लादेश को 192 मेगावॉट बिजली की आपूर्ति करेगी। पहले वह बांग्लादेश को 160 मेगावॉट की बिजली की आपूर्ति कर रहा थी।

भारत और बांग्लादेश ने 11 जनवरी 2020 को परस्पर सहमति वाली दरों पर बिजली के व्यापार के लिए करार किया था। इस करार की अवधि 16 मार्च, 2021 को पूरी हो गई थी।

टीएसईसीएल के प्रबंध निदेशक एम एस केले और एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लि. के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) परवीन सक्सेना ने दो दिसंबर को ढाका में इस करार पर हस्ताक्षर किए।

बांग्लादेश की ओर से उसके बिजली सचिव और बांग्लादेश बिजली विकास बोर्ड के निदेशक ने नवीकृत करार पर हस्ताक्षर किए। नया करार 17 मार्च, 2021 से लेकर 16 मार्च 2026 तक लागू रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India to supply 20 percent more electricity to Bangladesh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे