अगले साल सबसे अधिक वैश्विक वेतन वृद्धि देखेगा भारत, लिस्ट में चीन तीसरे स्थान पर: सर्वे

By मनाली रस्तोगी | Published: October 27, 2022 03:54 PM2022-10-27T15:54:01+5:302022-10-27T15:55:08+5:30

एक सर्वेक्षण के अनुसार, भारत 2023 में सबसे अधिक वैश्विक वेतन वृद्धि देखने के लिए तैयार है, इसके बाद वियतनाम और चीन का स्थान है।

India to see highest global salary increase in 2023 says survey | अगले साल सबसे अधिक वैश्विक वेतन वृद्धि देखेगा भारत, लिस्ट में चीन तीसरे स्थान पर: सर्वे

अगले साल सबसे अधिक वैश्विक वेतन वृद्धि देखेगा भारत, लिस्ट में चीन तीसरे स्थान पर: सर्वे

Highlightsभारत 2023 में सबसे अधिक वैश्विक वेतन वृद्धि 4.6 फीसदी देखने के लिए तैयार है।शीर्ष 10 देशों में से आठ एशियाई देशों ने वास्तविक वेतन वृद्धि देखने का अनुमान लगाया है।ब्लूमबर्ग ने बताया कि ईसीए का वेतन रुझान सर्वेक्षण 68 देशों और शहरों में 360 से अधिक बहुराष्ट्रीय कंपनियों से एकत्रित जानकारी पर आधारित है।

नई दिल्ली: वर्कफोर्स कंसल्टेंसी ईसीए इंटरनेशनल के एक सर्वेक्षण के अनुसार, भारत 2023 में सबसे अधिक वैश्विक वेतन वृद्धि 4.6 फीसदी देखने के लिए तैयार है। शीर्ष 10 देशों में से आठ एशियाई देशों ने वास्तविक वेतन वृद्धि देखने का अनुमान लगाया है। यह ऐसे समय में आया है जब 2022 में औसत वेतन में 3.8 फीसदी की गिरावट आई थी।

ब्लूमबर्ग ने बताया कि ईसीए का वेतन रुझान सर्वेक्षण 68 देशों और शहरों में 360 से अधिक बहुराष्ट्रीय कंपनियों से एकत्रित जानकारी पर आधारित है। भारत, वियतनाम (4.0 फीसदी), चीन (3.8 फीसदी), ब्राजील (3.4 फीसदी) और सऊदी अरब (2.3 फीसदी) में 2023 में वेतन वृद्धि की उम्मीद है, जबकि पाकिस्तान (-9.9 फीसदी), घाना (-11.9 फीसदी), तुर्की (-14.4 फीसदी) और श्रीलंका (-20.5 फीसदी) में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है।

सर्वेक्षण के अनुसार, केवल 37 फीसदी देश वास्तविक अवधि के वेतन वृद्धि की रिपोर्ट करने की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि बढ़ती मुद्रास्फीति 2023 में वेतन वृद्धि में एक बड़ा सेंध लगाएगी। यूरोप के सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र होने की संभावना है। 2000 में सर्वेक्षण शुरू होने के बाद से ब्रिटेन के कर्मचारियों को इस साल सबसे बड़ी मार झेलनी पड़ी। अमेरिका में इस साल 4.5 प्रतिशत की वास्तविक गिरावट अगले साल गिरती मुद्रास्फीति से उलट होने की उम्मीद है, जो वास्तविक रूप से 1 प्रतिशत वेतन वृद्धि में अनुवाद करती है।

Web Title: India to see highest global salary increase in 2023 says survey

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे