अमीर देशों की लिस्ट में अमेरिका नंबर 1, चीन नंबर 2, भारत में हैं 20,730 करोड़पति

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 31, 2018 12:13 IST2018-01-31T11:18:34+5:302018-01-31T12:13:58+5:30

न्यू वर्ल्ड वेल्थ की एक रिपोर्ट  ने इस बात का खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत की कुल पूंजी 8230 बिलियन डॉलर है।  जबकि पहले स्थान पर रहने वाले अमेरिका की पूंजी 24,803 अरब डॉलर है।

India sixth wealthiest country in the world | अमीर देशों की लिस्ट में अमेरिका नंबर 1, चीन नंबर 2, भारत में हैं 20,730 करोड़पति

अमीर देशों की लिस्ट में अमेरिका नंबर 1, चीन नंबर 2, भारत में हैं 20,730 करोड़पति

भारत को अगर गरीब देश के तौर पर कोई मानता है तो ये गलत होगा, क्योंकि अब इंडिया अमीर देशों की श्रेणी में शामिल हो गया है। हाल ही में एक रिपोर्ट पेश की गई है जिसके मुताबिक दुनिया के धनी देशों की लिस्ट में भारत छठे नंबर पर है। वहीं, नंबर 1 पर अमेरिका है। न्यू वर्ल्ड वेल्थ की रिपोर्ट  के मुताबिक भारत की कुल पूंजी 8230 बिलियन डॉलर है।  जबकि पहले स्थान पर रहने वाले अमेरिका की पूंजी 24,803 अरब डॉलर है। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के पास 2017 में 64, 584 अरब डॉलर की संपत्ति थी। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर चीन और तीसरे स्थान पर जापान (19,522 अरब डॉलर) है। हालांकि रिपोर्ट में दिये गये आंकड़ों से सरकारी फंड बाहर किये हुए हैं।

वहीं, भारत की बात करें तो देश ने 2017 में 25 फीसदी ग्रोथ हासिल कर ली है। 2017 में नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसले लिए गए थे जिसके बाद कहा गया था कि पीएम मोदी के इन फैसलों से देश की अर्थव्यवस्था गिरी है। वहीं, कुल पूंजी का मतलब होता है कि हर एक देश या शहर में सभी व्यक्तियों की निजी पूंजी। इसमें उनकी सभी परिसंपत्तियां (प्रॉपर्टी, नकदी, बिजनेस पर होने वाला लाभ) शामिल हैं।


कौन सा देश किस स्थान पर है

अमेरिका और चीन के बाद तीसरे पर जापान है,जिसकी कुल पूंजी 19522 बिलियन डॉलर  है। चौथे स्थान पर यूनाइटिड किंगडम (9919 बिलियन डॉलर), पांचवें पर जर्मनी (9660 बिलियन डॉलर), सातवें पर फ्रांस (6649 बिलियन डॉलर), आठवें पर कनाडा (6393 बिलियन डॉलर), नौवें पर ऑस्ट्रोलिया (6142 बिलियन डॉलर) और दसवें पर इटली (4276 बिलियन डॉलर) की संपत्ति के साथ शामिल की गई है। 


रिपोर्ट में बताया गया है कि वैश्विक स्तर पर वर्ष 2017 में भारत बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला देश रहा है। देश की कुल पूंजी साल 2016 में 6584 बिलियन डॉलर से बढ़कर वर्ष 2017 में 8230 बिलिनय डॉलर हो गई है, जो 25 फीसद की ग्रोथ है। 2007 में 3,165 अरब डॉलर से बढ़कर 2017 में 8,230 अरब डॉलर हुई है, जिसके 160 फीसदी की वृद्धि हुई है। वहीं, भारत दुनिया का सातवां सबसे करोड़पतियों की संख्या वाला देश है। 20,730 करोड़पति भारत में रहते हैं, जबकि 119 अरबपतियों के साथ भारत अरबपति की दृष्टि से अमेरिका व चीन के बाद तीसरे नंबर पर है।

Web Title: India sixth wealthiest country in the world

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे