इंडिया पेस्टीसाइड्स, केआईएमएस को आईपीओ जारी करने के लिए सेबी से मंजूरी मिली

By भाषा | Updated: May 3, 2021 22:11 IST2021-05-03T22:11:10+5:302021-05-03T22:11:10+5:30

India Pesticides, KIMS gets approval from SEBI to issue IPO | इंडिया पेस्टीसाइड्स, केआईएमएस को आईपीओ जारी करने के लिए सेबी से मंजूरी मिली

इंडिया पेस्टीसाइड्स, केआईएमएस को आईपीओ जारी करने के लिए सेबी से मंजूरी मिली

नयी दिल्ली, तीन मई पूंजी बाजार नियामक सेबी ने ऐग्रोकेमिकल टेक्नीकल्स कंपनी इंडिया पेस्टीसाइड्स और कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (केआईएमएस) को उनके प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) जारी करने की हरी झंडी दे दी।

दोंनों कंपनियों ने फरवरी में सेबी के पास अपने प्रारंभिक दस्तावेज जमा किए थे।

सेबी ने सोमवार को बताया कि केआईएमएस और इंडिया पेस्टीसाइड्स को क्रमश: 28 और 30 अप्रैल को नियामक इकाई से टिप्पणियां प्राप्त हुईं।

कंपनियों को पूंजी बाजार से धन जुटाने के लिये आईपीओ, और अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) एवं अधिकार निर्गम लाने के लिये सेबी की मंजूरी लेनी होती है।

इंडिया पेस्टीसाइड्स के 800 करोड़ रुपए के आईपीओ में 100 करोड़ के नये शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं केआईएमएस के आईपीओ में 200 करोड़ रुपए तक के नये शेयर जारी किए जाएंगे।

इंडिया पेस्टीसाइड्स उत्तर प्रदेश की कंपनी है। यह शोध एवं विकास पर केन्द्रित कृषि रसायन प्रौद्योगिकी कंपनी है। वहीं केआईएमएस आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में सबसे बड़ी अस्पताल श्रृंखला चलाने वाली कंपनी है। यह केआईएमएस हास्पिटल्स ब्रांड के तहत नौ मल्टी- सपेशियलिटी अस्पतालों का संचालन करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India Pesticides, KIMS gets approval from SEBI to issue IPO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे