हरित ऊर्जा परियोजनाओं के लिए भारत को कम लागत की पूंजी की जरूरत : अमिताभ कान्त

By भाषा | Updated: August 6, 2021 23:22 IST2021-08-06T23:22:04+5:302021-08-06T23:22:04+5:30

India needs low cost capital for green energy projects: Amitabh Kant | हरित ऊर्जा परियोजनाओं के लिए भारत को कम लागत की पूंजी की जरूरत : अमिताभ कान्त

हरित ऊर्जा परियोजनाओं के लिए भारत को कम लागत की पूंजी की जरूरत : अमिताभ कान्त

नयी दिल्ली, छह अगस्त नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कान्त ने कहा है कि देश के उद्यमियों को हरित हाइड्रोजन, सौर ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन या बैटरी विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में वैश्विक स्तर की परियोजनाओं का क्रियान्वयन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसके लिए देश को सस्ती लागत वाली पूंजी की जरूरत है।

सेंटर फॉर सोशल एंड इकनॉमिक प्रोग्रेस (सीएसईपी) के एक ‘ऑनलाइन’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत हाइड्रोजन के क्षेत्र में काफी विशिष्ट स्थिति में है। हमें तेल शोधन और उर्वरक क्षेत्रों में हरित हाइड्रोजन की ओर बढ़ना है।

अमिताभ कान्त ने कहा, ‘‘हमें एक सतत भारत बनाने की जरूरत है। भारत को कम लागत की पूंजी की जरूरत है, जिससे देश के हरित उद्यमी वैश्विक स्तर की परियोजनाओं का क्रियान्वयन कर सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India needs low cost capital for green energy projects: Amitabh Kant

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे