मार्च तिमाही में घरेलू उद्योग जगत की वृद्धि दर छह तिमाहियों में सबसे कमर: इक्रा

By भाषा | Published: May 27, 2019 06:47 PM2019-05-27T18:47:25+5:302019-05-27T18:47:25+5:30

इक्रा ने निष्कर्ष निकालने के लिये 304 सूचीबद्ध कंपनियों के परिणाम का विश्लेषण किया। इक्रा ने कहा कि उपभोक्ता कंपनियों के लिये मार्च तिमाही में राजस्व की वृद्धि दर 2017-18 के 9.80 प्रतिशत से कम होकर 2018-19 में 2.30 प्रतिशत पर आ गयी।

India Inc revenue growth in Q4 hits six-quarter low of 10.7%: Icra report | मार्च तिमाही में घरेलू उद्योग जगत की वृद्धि दर छह तिमाहियों में सबसे कमर: इक्रा

जीडीपी की वृद्धि के आधिकारिक आंकड़े मई अंत में जारी होंगे।

उपभोक्ता खर्च में कमी आने तथा वस्तुओं की कीमतों के नरम पड़ने से जनवरी-मार्च तिमाही में घरेलू उद्योग जगत की वृद्धि दर 10.70 प्रतिशत रही जो कि पिछली छह तिमाहियों में सबसे कम रही है। एक रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी गयी। रेटिंग एजेंसी इक्रा की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान कंपनियों का परिचालन मुनाफा भी 0.78 प्रतिशत कम होकर 16.80 प्रतिशत पर आ गया।

इक्रा ने निष्कर्ष निकालने के लिये 304 सूचीबद्ध कंपनियों के परिणाम का विश्लेषण किया। इक्रा ने कहा कि उपभोक्ता कंपनियों के लिये मार्च तिमाही में राजस्व की वृद्धि दर 2017-18 के 9.80 प्रतिशत से कम होकर 2018-19 में 2.30 प्रतिशत पर आ गयी। वहीं उपभोक्ता जिंस से संबंधित कंपनियों के लिये यह दर 31 प्रतिशत से घटकर 12.40 प्रतिशत रह गयी।

इक्रा के उपाध्यक्ष शमशेर दीवान ने कहा कि यात्री वाहनों तथा दोपहिया वाहनों की थोक आपूर्ति में गिरावट तथा रेस्तरां, खुदरा स्टोर एवं एफएमसीजी कंपनियों जैसी त्वरित सेवाओं की बिक्री वृद्धि में नरमी में यह गिरावट स्पष्ट दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता धारणा में ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में गिरावट देखने को मिली है।

इक्रा ने कहा कि अभी कई कंपनियों ने चौथी तिमाही के परिणाम जारी नहीं किये हैं। सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि के आधिकारिक आंकड़े मई अंत में जारी होंगे।

Web Title: India Inc revenue growth in Q4 hits six-quarter low of 10.7%: Icra report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे