नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर भारत में लोगों को दिए जा चुके कोविड-19 टीके की खुराक की कुल संख्या 100 करोड़ पार होने पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत ने एक बार फिर लोगों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए समाधान पेश करने की अनुकरणीय क्षमता दिखायी है।
बृहस्पतिवार को देश में लोगों को दिए गए कोविड-19 टीके की कुल खुराक की संख्या 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गयी।
कुमार ने ट्विटर पर लिखा, "भारत ने एक बार फिर लोगों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए समाधान देने की अनुकरणीय क्षमता दिखायी है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वोच्च अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए मनसुख मांडविया (स्वास्थ्य मंत्री) को बधाई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।