इंडिया सीमेंट को तीसरी तिमाही में एकल आधार पर 62.02 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

By भाषा | Updated: January 27, 2021 16:44 IST2021-01-27T16:44:50+5:302021-01-27T16:44:50+5:30

India Cement reported a net profit of Rs 62.02 crore in the third quarter on a standalone basis | इंडिया सीमेंट को तीसरी तिमाही में एकल आधार पर 62.02 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

इंडिया सीमेंट को तीसरी तिमाही में एकल आधार पर 62.02 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

चेन्नई, 27 जनवरी इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि 31 दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 62.02 करोड़ रुपये रहा।

जाने-माने उद्योगपति एन श्रीनिवासन की अगुवाई वाली कंपनी को पिछले साल 2019-20 की इसी तिमाही के दौरान 5.37 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

कंपनी की सूचना के अनुसार चालू वित्त वर्ष में 31 दिसंबर को समाप्त नौ महीने (अप्रैल-दिसंबर) के दौरान कंपनी का एकल आधार पर शुद्ध लाभ एक साल पहले के 75.56 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 150.41 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी को 31 मार्च, 2020 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान, 35.51 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध घाटा हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय एकल आधार पर 1,162.91 करोड़ रुपये रही। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी की आय 1,194.42 करोड़ रुपये थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India Cement reported a net profit of Rs 62.02 crore in the third quarter on a standalone basis

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे