कोर्सेरा के लिए भारत बना दूसरा बड़ा बाजार

By भाषा | Updated: November 9, 2021 22:28 IST2021-11-09T22:28:33+5:302021-11-09T22:28:33+5:30

India becomes second largest market for Coursera | कोर्सेरा के लिए भारत बना दूसरा बड़ा बाजार

कोर्सेरा के लिए भारत बना दूसरा बड़ा बाजार

नयी दिल्ली, नौ नवंबर शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी कोर्सेरा ने मंगलवार को कहा कि उसके मंच पर मौजूद छात्रों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

कोर्सेरा के मुताबिक, सितंबर तिमाही के अंत में उसके प्लेटफॉर्म पर भारत के 1.36 करोड़ लोग पंजीकृत थे। इस तरह संख्या के लिहाज से भारत, अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है। कोर्सेरा मंच पर अमेरिका के 1.73 करोड़ लोग पंजीकृत थे।

कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 30 सितंबर, 2021 को उसके मंच पर कुल 9.2 करोड़ लोग पंजीकृत थे जबकि 18.9 करोड़ लोगों ने नामांकन कराया हुआ था।

कोर्सेरा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी जेफ मैगियनकेल्डा ने कहा कि महामारी के शुरुआती दौर में लोग ऑनलाइन शिक्षा पर जोर दे रहे थे। इसके एक साल बाद भी ऑनलाइन पढ़ाई और रिमोट वर्किंग का मेल लोगों को नए रोजगार अवसर मुहैया कराने में मददगार साबित हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India becomes second largest market for Coursera

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे