भारत ने गैर-जीवाश्म ईंधन स्रोतों से 40 प्रतिशत बिजली उत्पादन क्षमता का लक्ष्य हासिल किया

By भाषा | Updated: December 2, 2021 21:17 IST2021-12-02T21:17:28+5:302021-12-02T21:17:28+5:30

India achieves 40 percent power generation capacity from non-fossil fuel sources | भारत ने गैर-जीवाश्म ईंधन स्रोतों से 40 प्रतिशत बिजली उत्पादन क्षमता का लक्ष्य हासिल किया

भारत ने गैर-जीवाश्म ईंधन स्रोतों से 40 प्रतिशत बिजली उत्पादन क्षमता का लक्ष्य हासिल किया

नयी दिल्ली, दो दिसंबर भारत ने बिजली की स्थापित कुल उत्पादन क्षमता में सौर और पवन ऊर्जा समेत गैर-जीवाश्म ऊर्जा स्रोतों की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। एक आधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई।

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने कहा, "सीओपी21 (जलवायु परिवर्तन पर सम्मेलन) में राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (एनडीसी) के हिस्से के रूप में भारत ने 2030 तक अपनी स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता का 40 प्रतिशत गैर-जीवाश्म ऊर्जा स्रोतों से प्राप्त करने की प्रतिबद्धता जताई थी।"

मंत्रालय ने कहा, "भारत ने यह लक्ष्य नवंबर 2021 में ही हासिल कर लिया है।"

बयान के अनुसार देश की स्थापित अक्षय ऊर्जा (आरई) क्षमता 1,50,005 मेगावॉट है। वही परमाणु ऊर्जा आधारित स्थापित बिजली क्षमता 6,780 मेगावॉट है।

इसके अलावा सरकार ने 2030 तक सौर और पवन ऊर्जा समेत गैर-जीवाश्म ईंधन स्रोतों से पांच लाख मेगावॉट स्थापित बिजली क्षमता हासिल करने की प्रतिबद्धता जताई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India achieves 40 percent power generation capacity from non-fossil fuel sources

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे