ग्राहकों की संख्या में बढ़त, कंटेंट मजबूत करने पर काम जारी : स्टोरीटेल

By भाषा | Updated: May 23, 2021 20:21 IST2021-05-23T20:21:22+5:302021-05-23T20:21:22+5:30

Increase in subscribers, work on strengthening content continues: Storytel | ग्राहकों की संख्या में बढ़त, कंटेंट मजबूत करने पर काम जारी : स्टोरीटेल

ग्राहकों की संख्या में बढ़त, कंटेंट मजबूत करने पर काम जारी : स्टोरीटेल

नयी दिल्ली 23 मई स्वीडन ऑडियोबुक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्टोरीटेल ने भारत में ग्राहकों की संख्या में जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई है और वह स्थानीय भाषाओँ में अपने कंटेंट को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है।

स्टोरीटेल इंडिया के कंट्री प्रबंधक योगेश दशरथ ने पीटीआई-भाषा से कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान स्थानीय भाषा में कंटेंट की मांग बढ़ी है और यह लगातार बढ़ती जा रही है।

स्टोरीटेल दरअसल एक एप है जिसमें कहानियों को ऑडियोबुक्स के जरिये सुना जा सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत में प्लेटफार्म की शुरुआत हमने नवंबर 2017 में अंग्रेजी, हिंदी और मराठी भाषा से की थी। आज हम 12 भाषाओं में ऑडियोबुक्स दे रहे हैं। हमने ऑडियोबुक उद्योग के साथ मिलकर आगे बढे है और विशेष कर भारतीय भाषाओं में हम बहुत मजबूत हुए हैं।’’

कंपनी का व्यापार 20 देशों में फैला हुआ है और उसके वैश्विक स्तर पर 15 लाख से अधिक ग्राहक हैं।

स्टोरीटेल ने हाल ही में स्पॉटीफाय के साथ भी साझेदारी की है। इस साझेदारी के जरिये स्पॉटीफाय के उपयोगकर्ता स्टोरीटेल पर ऑडियोबुक्स सुन सकते हैं।

स्टोरीटेल सदस्यता शुल्क (सब्सक्रिप्शन) 149 रुपये से शुरू होता है। असीमित सदस्य्ता प्लान का शुल्क 299 रुपये है जिसमे अंग्रेजी समेत सभी 11 भाषाओं में ऑडियोबुक्स को सुना जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Increase in subscribers, work on strengthening content continues: Storytel

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे