आयकर पोर्टल: वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने इंफोसिस के साथ समीक्षा बैठक की

By भाषा | Updated: December 16, 2021 21:38 IST2021-12-16T21:38:58+5:302021-12-16T21:38:58+5:30

Income Tax Portal: Finance Ministry officials hold review meeting with Infosys | आयकर पोर्टल: वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने इंफोसिस के साथ समीक्षा बैठक की

आयकर पोर्टल: वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने इंफोसिस के साथ समीक्षा बैठक की

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर राजस्व सचिव तरुण बजाज ने वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बृहस्पतिवार को इंफोसिस के प्रबंध निदेशक सलिल पारेख के साथ नए आयकर पोर्टल के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए बैठक की।

पोर्टल के माध्यम से वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अब तक 3.5 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए गए हैं।

शुरुआत में पोर्टल का इस्तेमाल करने में उपयोगकर्ताओं को गड़बड़ियों का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद मंत्रालय ने इंफोसिस को तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया था।

इंफोसिस ने नया आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल विकसित किया है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बजाज ने पारेख के साथ पोर्टल के संबंध में समीक्षा बैठक की, जिसमें मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों भी मौजूद थे।

इंफोसिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पोर्टल के प्रदर्शन की निगरानी के लिए एक ‘वार रूम’ की स्थापना और तकनीकी बुनियादी ढांचे के उन्नयन सहित कई कदम उठाए गए हैं।

बयान के अनुसार इंफोसिस ने मंत्रालय को अपनी तैयारियों के बारे में आश्वासन दिया और कहा कि करदाता सुविधाजनक रूप से आयकर रिटर्न दाखिल कर सकेंगे।

वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2021 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Income Tax Portal: Finance Ministry officials hold review meeting with Infosys

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे