आयकर विभाग ने ई-आकलन योजना के तहत पंजीकरण को तीन ई-मेल आईडी जारी किए

By भाषा | Updated: August 7, 2021 15:25 IST2021-08-07T15:25:01+5:302021-08-07T15:25:01+5:30

Income Tax Department issues three e-mail IDs for registration under e-Assessment Scheme | आयकर विभाग ने ई-आकलन योजना के तहत पंजीकरण को तीन ई-मेल आईडी जारी किए

आयकर विभाग ने ई-आकलन योजना के तहत पंजीकरण को तीन ई-मेल आईडी जारी किए

नयी दिल्ली, सात अगस्त आयकर विभाग ने ‘फेसलेस’ या ई-आकलन योजना के तहत शिकायत दर्ज कराने के लिए शनिवार को करदाताओं के लिए तीन आधिकारिक ईमेल आईडी अधिसूचित किए। ई-आकलन योजना के तहत करदाता और कर अधिकारी का आमना-सामना नहीं होता।

विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर एक संदेश डालते हुए कहा, "करदाताओं के चार्टर के साथ मेल करते हुए करदाता सेवाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से, आयकर विभाग ने लंबित मामलों के संबंध में शिकायतें दर्ज करने के लिए फेसलेस योजना के तहत समर्पित ई-मेल आईडी बनायी है।"

विभाग ने कहा कि इस उद्देश्य के लिए बनायी गयी तीन अलग-अलग ईमेल आईडी के तहत शिकायतें डाली जा सकती हैं।

फेसलेस आकलर प्रणाली के तहत करदाता को आयकर से जुड़े कामों के लिए विभाग के कार्यालय जाने या विभाग के किसी अधिकारी से मिलने की जरूरत नहीं है।

एक केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक-आधारित प्रणाली यह पूरा काम करेगी।

यह योजना केंद्र सरकार द्वारा 2019 में शुरू की गयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Income Tax Department issues three e-mail IDs for registration under e-Assessment Scheme

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे