Income Tax Budget 2025: 1200000 कमाई पर 0 टैक्स?, 18 लाख की कमाई पर ₹70000 की बचत, देखें टैक्स स्लैब
By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 1, 2025 13:05 IST2025-02-01T12:44:20+5:302025-02-01T13:05:53+5:30
Income Tax Budget 2025 LIVE: वित्त मंत्री ने इसके साथ अलग-अलग कर स्लैब में भी बदलाव का प्रस्ताव किया।

file photo
Income Tax Budget 2025 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उम्मीदों के अनुरूप मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपये तक की सालाना आय को पूरी तरह से कर मुक्त किये जाने की घोषणा की। यह छूट नई आयकर व्यवस्था में दी गयी है। मानक कटौती 75,000 रुपये के साथ नौकरीपेशा लोगों को अब 12.75 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई कर नहीं देना होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि कर छूट से मध्यम वर्ग के लोगों के पास खपत के लिए अधिक पैसे बचेंगे। साथ ही निवेश और बचत भी बढ़ेगी। वित्त मंत्री ने इसके साथ अलग-अलग कर स्लैब में भी बदलाव का प्रस्ताव किया। 18 लाख की कमाई पर 70000 की बचत होगी।
STORY | Revised tax slabs under new tax regime
— Press Trust of India (@PTI_News) February 1, 2025
READ: https://t.co/430tPDa73r#BudgetSessionWithPTI#Budget2025WithPTIpic.twitter.com/yIrsDwFrxx
Income Tax Budget 2025 LIVE:
0-4 लाखः 0
4-8 लाखः 5 प्रतिशत
8-12 लाखः 10 प्रतिशत
12-16 लाखः 15 प्रतिशत
16-20 लाखः 20 प्रतिशत
20-25 लाखः 25 प्रतिशत
25 लाख से ऊपरः 30 प्रतिशत।
अब चार लाख रुपये सालाना आय पर कोई कर नहीं लगेगा। चार से आठ लाख रुपये पर पांच प्रतिशत, आठ से 12 लाख रुपये पर 10 प्रतिशत, 12 लाख से 16 लाख रुपये पर 15 प्रतिशत, 16 से 20 लाख रुपये पर 20 प्रतिशत, 20 लाख रुपये से 24 लाख रुपये पर 25 प्रतिशत तथा 24 लाख रुपये से ऊपर की सालाना आय पर 30 प्रतिशत कर लगेगा। प्रत्यक्ष कर छूट से सरकारी खजाने पर एक लाख करोड़ रुपये का बोझ आएगा।
