Income Tax Budget 2025: 1200000 कमाई पर 0 टैक्स?, 18 लाख की कमाई पर ₹70000 की बचत, देखें टैक्स स्लैब

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 1, 2025 13:05 IST2025-02-01T12:44:20+5:302025-02-01T13:05:53+5:30

Income Tax Budget 2025 LIVE: वित्त मंत्री ने इसके साथ अलग-अलग कर स्लैब में भी बदलाव का प्रस्ताव किया।

Income Tax Budget 2025 LIVE No income tax upto income ₹12 lakh new tax regime Saving Rs 70000 income Rs 18 lakh see tax slab | Income Tax Budget 2025: 1200000 कमाई पर 0 टैक्स?, 18 लाख की कमाई पर ₹70000 की बचत, देखें टैक्स स्लैब

file photo

HighlightsIncome Tax Budget 2025 LIVE: खपत के लिए अधिक पैसे बचेंगे। Income Tax Budget 2025 LIVE: निवेश और बचत भी बढ़ेगी।Income Tax Budget 2025 LIVE: कमाई पर 70000 की बचत होगी।

Income Tax Budget 2025 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उम्मीदों के अनुरूप मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपये तक की सालाना आय को पूरी तरह से कर मुक्त किये जाने की घोषणा की। यह छूट नई आयकर व्यवस्था में दी गयी है। मानक कटौती 75,000 रुपये के साथ नौकरीपेशा लोगों को अब 12.75 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई कर नहीं देना होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि कर छूट से मध्यम वर्ग के लोगों के पास खपत के लिए अधिक पैसे बचेंगे। साथ ही निवेश और बचत भी बढ़ेगी। वित्त मंत्री ने इसके साथ अलग-अलग कर स्लैब में भी बदलाव का प्रस्ताव किया। 18 लाख की कमाई पर 70000 की बचत होगी।

Income Tax Budget 2025 LIVE:

0-4 लाखः 0

4-8 लाखः 5 प्रतिशत

8-12 लाखः 10 प्रतिशत

12-16 लाखः 15 प्रतिशत

16-20 लाखः 20 प्रतिशत

20-25 लाखः 25 प्रतिशत

25 लाख से ऊपरः 30 प्रतिशत।

अब चार लाख रुपये सालाना आय पर कोई कर नहीं लगेगा। चार से आठ लाख रुपये पर पांच प्रतिशत, आठ से 12 लाख रुपये पर 10 प्रतिशत, 12 लाख से 16 लाख रुपये पर 15 प्रतिशत, 16 से 20 लाख रुपये पर 20 प्रतिशत, 20 लाख रुपये से 24 लाख रुपये पर 25 प्रतिशत तथा 24 लाख रुपये से ऊपर की सालाना आय पर 30 प्रतिशत कर लगेगा। प्रत्यक्ष कर छूट से सरकारी खजाने पर एक लाख करोड़ रुपये का बोझ आएगा। 

English summary :
Income Tax Budget 2025 LIVE No income tax upto income ₹12 lakh new tax regime Saving Rs 70000 income Rs 18 lakh see tax slab


Web Title: Income Tax Budget 2025 LIVE No income tax upto income ₹12 lakh new tax regime Saving Rs 70000 income Rs 18 lakh see tax slab

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे