भारतीय आईटी उद्योग की आय 2021-22 में दो अंकों में बढ़ेगी: अजीम प्रेमजी

By भाषा | Updated: July 7, 2021 13:01 IST2021-07-07T13:01:48+5:302021-07-07T13:01:48+5:30

Income of Indian IT industry will grow in double digits in 2021-22: Azim Premji | भारतीय आईटी उद्योग की आय 2021-22 में दो अंकों में बढ़ेगी: अजीम प्रेमजी

भारतीय आईटी उद्योग की आय 2021-22 में दो अंकों में बढ़ेगी: अजीम प्रेमजी

मुंबई, सात जुलाई विप्रो के संस्थापक अध्यक्ष अजीम प्रेमजी का मानना ​​​​है कि भारतीय आईटी उद्योग की आय चालू वित्त वर्ष में दोहरे अंकों में बढ़ेगी।

प्रेमजी ने मंगलवार शाम बॉम्बे चार्टर्ड एकाउंटेंट सोसाइटी के एक कार्यक्रम में कहा कि महामारी के दौरान वायरस की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन जैसे उपायों के बीच सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग ने दुनिया को चालू रखा।

नैसकॉम के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में आईटी उद्योग की आय 194 अरब अमेरिकी डॉलर थी।

प्रेमजी ने कहा, ‘‘अगर चालू वित्त वर्ष (2021-22) में उद्योग दोहरे अंकों में वृद्धि हासिल करता है, तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा।’’ खासतौर से यह देखते हुए कि महामारी के बावजूद उद्योग ने वित्त वर्ष 2020-21 में 2-3 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की और सकल आधार पर 1.58 लाख नई नौकरियां दी गईं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Income of Indian IT industry will grow in double digits in 2021-22: Azim Premji

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे