नौकरियों की स्थिति में सुधार; कृषि आधारित उद्योग, दूरसंचार कोविड पूर्व स्तर पर पहुंचे: रिपोर्ट
By भाषा | Updated: January 7, 2021 23:11 IST2021-01-07T23:11:23+5:302021-01-07T23:11:23+5:30

नौकरियों की स्थिति में सुधार; कृषि आधारित उद्योग, दूरसंचार कोविड पूर्व स्तर पर पहुंचे: रिपोर्ट
मुंबई, सात जनवरी नौकरियों की स्थिति पहले से बेहतर हो रही है। दिसंबर महीने में दूरसंचार, कृषि आधारित इकाइयों और मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग में नौकरियों के बारे में ज्यादा सूचना देखने को मिली और ये क्षेत्र कोविड-19 के पूर्व स्तर पर आ गये हैं। एक रिपार्ट में यह कहा गया है।
मॉन्स्टर रोजगार सूचकांक के अनुसार दिसंबर 2019 के मुकाबले नये रोजगारों के बारे में विज्ञापन बेहतर हुए हैं। कुछ उद्योग कोविड-19 के पूर्व स्तर पर आ गये।
इसमें कहा गया है कि दूरसंचार क्षेत्र में 7 प्रतिशत, कृषि आधारित उद्योगों में छह प्रतिशत तथा मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र में 4 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी। इसके साथ रसायन, व्यापार एवं दूरसंचार क्षेत्रों का प्रदर्शन बेहतर है।
हालांकि रोजगार के विभिन्न क्षेत्रों में महामारी और उसके प्रभाव के कारण सूचकांक दिसंबर 2019 के मुकाबले 15 प्रतिशत घटा है।
रोजगार के बारे में सूचना देने वाली मॉन्स्टर इंडिया यह सूचकांक तैयार करती है। इसे ‘ऑनलाइन’ रोजगार के बारे में दी जाने वाली सूचना के आधार पर तैयार किया जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।