आईएलएंडएफस को एनएचएआई से दो परियोजनाओं के निपटान दावों के रूप में 693 करोड़ रुपये मिले

By भाषा | Updated: April 4, 2021 18:08 IST2021-04-04T18:08:42+5:302021-04-04T18:08:42+5:30

IL&FS gets Rs 693 crore as settlement claims for two projects from NHAI | आईएलएंडएफस को एनएचएआई से दो परियोजनाओं के निपटान दावों के रूप में 693 करोड़ रुपये मिले

आईएलएंडएफस को एनएचएआई से दो परियोजनाओं के निपटान दावों के रूप में 693 करोड़ रुपये मिले

मुंबई, चार अप्रैल आईएलएंडएफएस की अनुषंगी आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क्स लि. (आईटीएनएल) को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से किरतापुर नेर चौक एक्सप्रेसवे (केएनसीईएल) से निपटान राशि के रूप में 673 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा कंपनी को चेन्नई नाशरी टनलवे (सीएनटीएल) से दावों के रूप में 20 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।

इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएलएंडएफएस) ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

केएनसीईएल परियोजना को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मार्च, 2019 की अपूर्ण या रुकी परियोजनाओं के दिशानिर्देशों के तहत बंद कर दिया गया था।

बयान में कहा गया है कि सीएनटीएल पूरी हो चुकी परियोजना है और इसे वार्षिक भुगतान की प्राप्ति हो रही है। 19.6 करोड़ रुपये दावे की प्राप्ति दायरे में बदलाव के लिए है।

बयान में कहा गया है कि आईटीएनएल की 100 प्रतिशत अनुषंगी फाग्ने सोनगढ़ एक्सप्रेसवे (एफएसईएल) ने इससे पहले मंत्रालय की अटकी परियोजनाओं की नीति के तहत एनएचएआई के साथ निपटान पूरा कर लिया था और उसे 707 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IL&FS gets Rs 693 crore as settlement claims for two projects from NHAI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे