नोएडा में आइकिया को फर्नीचर दुकान के लिये मिला 50 हजार वर्गमीटर भूखंड

By भाषा | Published: February 19, 2021 04:27 PM2021-02-19T16:27:43+5:302021-02-19T16:27:43+5:30

IKEA got 50 thousand sqm plot for furniture shop in Noida | नोएडा में आइकिया को फर्नीचर दुकान के लिये मिला 50 हजार वर्गमीटर भूखंड

नोएडा में आइकिया को फर्नीचर दुकान के लिये मिला 50 हजार वर्गमीटर भूखंड

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 19 फरवरी कुर्सी, मेज, पलंग जैसे फर्नीचर बनाने वाली स्वीडन की कंपनी आइकिया को नोएडा में 50 हजार वर्गमीटर का भूखंड दिया गया है। कंपनी इस भूखंड पर उत्तर प्रदेश का अपना पहला खुदरा दुकान शुरू करेगी। कंपनी ने इसके लिये 850 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह भूखंड नोएडा सेक्टर 51 में स्थित है। आइकिया ने इस वाणिज्यिक भूखंड के बदले नोएडा प्राधिकरण को 850 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

यह भूखंड कंपनी को यहां एक कार्यक्रम में दिया गया। इस कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण और आइकिया के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इसमें हिस्सा लिया।

नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने कहा कि कंपनी से नोएडा में सात साल में 5,000 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है। इससे 2,000 व्यक्तियों के लिये रोजगार सृजन का अनुमान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IKEA got 50 thousand sqm plot for furniture shop in Noida

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे