इकारो गारंटीज ने किराया बांड की पेशकश करने के लिए योरओनरूम के साथ साझेदारी की

By भाषा | Published: July 19, 2021 06:19 PM2021-07-19T18:19:02+5:302021-07-19T18:19:02+5:30

Ikaro Guarantees Partners with YourOwnRoom to Offer Rent Bonds | इकारो गारंटीज ने किराया बांड की पेशकश करने के लिए योरओनरूम के साथ साझेदारी की

इकारो गारंटीज ने किराया बांड की पेशकश करने के लिए योरओनरूम के साथ साझेदारी की

बेंगलुरू, 19 जुलाई भारत में प्रतिभूति संबंधी समाधान प्रदान करने वाली वित्तीय सेवा फर्म इकारो गारंटीज ने सोमवार को बेंगलुरु के स्टार्ट-अप योरओनरूम के साथ साझेदारी करने की घोषणा की जिसके तहत वह किरायेदार की ओर से किराया-बांड जारी करेंगी।

योरओनरूम एक आवासीय रियल एस्टेट प्रोप-टेक रेंटल और प्रॉपर्टी मैनेजमेंट कंपनी है।

व्यवस्था के तहत, इकारो गारंटीज मकान मालिक को योरओनरूम के किरायेदारों की ओर से रेंटल बांड जारी करेगी। यह किरायेदारों को बिना किसी सिक्योरिटी डिपॉजिट (जमानत राशि) के किराए के अपार्टमेंट में जाने में सक्षम करेगा। कंपनी ने कहा है कि यह समाधान इस बात को देख कर पेश किया गया है कि परंपरागत रूप से, घर के मालिक अपनी संपत्ति एकल और कामकाजी पेशेवरों को विभिन्न चिंताओं के कारण किराए पर देने में अनिच्छुक रहते हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार योरओनरूम संपत्ति के मालिकों के साथ उनकी संपत्ति और किराये के प्रबंधन के लिए तीन से पांच साल के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करता है। योरओनरूम के सीईओ प्रभात कुमार तिवारी ने कहा, " हम अकेले रहने वाले लोगों के लिए जीरो डिपॉजिट के साथ बिना किसी झंझट के रेडी-टू-मूव-इन रूम प्रदान करने का लक्ष्य रखते है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ikaro Guarantees Partners with YourOwnRoom to Offer Rent Bonds

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे