फाइनेंशियल टाइम्स की रैंकिंग में आईआईएम कोलकाता को 44वां स्थान

By भाषा | Updated: February 9, 2021 11:47 IST2021-02-09T11:47:30+5:302021-02-09T11:47:30+5:30

IIM Kolkata ranked 44th in Financial Times ranking | फाइनेंशियल टाइम्स की रैंकिंग में आईआईएम कोलकाता को 44वां स्थान

फाइनेंशियल टाइम्स की रैंकिंग में आईआईएम कोलकाता को 44वां स्थान

कोलकाता, नौ फरवरी फाइनेंशियल टाइम्स की ‘प्रतिष्ठित ग्लोबल एमबीए रैंकिंग 2021’ में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) कोलकाता को 44 स्थान मिला है।

आईआईएम कोलकाता को यह स्थान उसके एक वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए एक्जीक्यूटिव कार्यक्रम के लिए दिया गया।

संस्थान ने एक बयान में कहा कि इस सूची में शामिल पांच भारतीय बिजनेस स्कूल में आईआईएम कोलकाता को तीसरा स्थान मिला, जो उसके उच्च गुणवत्ता वाले कार्यक्रमों के साथ ही वेतन, रोजगार के अवसरों और शोध क्षमताओं को दर्शाता है।

आईआईएम कोलकाता की निदेशक अंजू सेठ ने कहा, ‘‘इस तरह की वैश्विक मान्यता हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विविधतापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के हमारे दृष्टिकोण पर काम करने की प्रेरणा देती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IIM Kolkata ranked 44th in Financial Times ranking

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे