IIFA 2025: हमारे लिए, यह कोई नयी बात नहीं है?, करीना कपूर खान के साथ मंच साझा करने पर शाहिद कपूर बोले, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 9, 2025 14:27 IST2025-03-09T14:26:21+5:302025-03-09T14:27:06+5:30

IIFA 2025: आज मंच पर मिले और हम लोग इधर-उधर मिलते रहते हैं, लेकिन हमारे लिए यह बिलकुल सामान्य बात है...अगर लोगों को अच्छा लगता है, तो यह अच्छा है।

IIFA 2025 live Shahid Kapoo Kareena Kapoor For us, this is nothing new says Shahid Kapoor sharing stage Kareena Kapoor Khan watch video | IIFA 2025: हमारे लिए, यह कोई नयी बात नहीं है?, करीना कपूर खान के साथ मंच साझा करने पर शाहिद कपूर बोले, देखें वीडियो

file photo

Highlightsहमारे लिए, यह कोई नयी बात नहीं है।सह-कलाकार करीना से साथ फोटो खिंचवाने को कहा गया।

IIFA 2025: बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर ने यहां एक कार्यक्रम में करीना कपूर खान के साथ मंच साझा करने के बाद कहा, ‘‘यह कोई नयी बात नहीं है, हम एक-दूसरे से मिलते रहते हैं।’’ अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) के 25वें संस्करण के आयोजन पर शनिवार रात शाहिद से उनकी पूर्व सह-कलाकार करीना से साथ फोटो खिंचवाने को कहा गया। अभिनेता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे लिए, यह कोई नयी बात नहीं है...आज मंच पर मिले और हम लोग इधर-उधर मिलते रहते हैं, लेकिन हमारे लिए यह बिलकुल सामान्य बात है...अगर लोगों को अच्छा लगता है, तो यह अच्छा है।’’

  

शाहिद और करीना शनिवार को आईफा के लिए प्रेस वार्ता में शामिल हुए, जिससे सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के एक वर्ग में काफी चर्चा रही और उन्होंने इसे 2007 की हिट फिल्म ‘जब वी मेट’ के आदित्य और गीत का पुनर्मिलन बताया। पपराजी ने दोनों को एक-दूसरे से गले मिलते और बाद में बातचीत करते हुए भी कैमरे में कैद किया।

‘36 चाइना टाउन’, ‘चुप चुप के’ और ‘फिदा’ जैसी फिल्मों में साथ काम करने वाले शाहिद और करीना 2000 के दशक की शुरुआत में कई साल तक ‘डेटिंग’ करते रहे लेकिन 2007 में दोनों अलग हो गए। बाद में उन्होंने 2016 में आई ‘उड़ता पंजाब’ में अभिनय किया। 


Web Title: IIFA 2025 live Shahid Kapoo Kareena Kapoor For us, this is nothing new says Shahid Kapoor sharing stage Kareena Kapoor Khan watch video

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे