आईएचजी होटल एंड रिजॉर्ट्स की भारत 39 नए होटल खोलने की योजना
By भाषा | Updated: August 8, 2021 17:05 IST2021-08-08T17:05:08+5:302021-08-08T17:05:08+5:30

आईएचजी होटल एंड रिजॉर्ट्स की भारत 39 नए होटल खोलने की योजना
नयी दिल्ली आठ अगस्त वैश्विक आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी आईएचजी होटल्स एंड रिजॉर्ट्स भारत में अपने विस्तार के तहत दो से तीन वर्षों में 39 नए होटल खोलने की योजना बना रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
आईएचजी होटल्स एंड रिजॉर्ट्स के भारत में वर्तमान में चार अलग-अलग ब्रांडों के तहत 39 होटल हैं।
आईएचजी होटल्स एंड रिजॉर्ट्स के दक्षिण-पश्चिम एशिया के प्रबंध निदेशक सुदीप जैन ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, ‘‘अगले दो से तीन वर्षों में हम भारत में 39 नए होटल खोलने की योजना बना रहे हैं। जिससे आने वाले वर्षों में हमारे होटलों की संख्या 100 प्रतिशत बढ़ जायेगी।’’
उन्होंने कहा कि कंपनी बाजार की मांग को भुनाने के लिए अच्छी स्थिति में है।
जैन ने कहा,‘‘भारत में चार अलग-अलग ब्रांडो के तहत हमारे 39 होटल हैं। लग्जरी ग्राहकों की सेवा के लिए हमारे पास मुंबई और चेन्नई में दो इंटरकांटिनेंटल होटल और रिजॉर्ट्स हैं। हमारे पास दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, कोच्चि, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद और जयपुर जैसे प्रमुख बाजारों में दस क्राउन प्लाजा होटल और रिजॉर्ट हैं।’’
उन्होंने कहा कि कंपनी की मुख्य बाजारों में मजबूत पहुंच है और उसके पास हॉलिडे इन होटल्स एंड रिजॉर्ट्स और हॉलिडे इन एक्सप्रेस ब्रांड के तहत 27 होटल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।