आईएचसीएल को तीसरी तिमाही में 133.22 करोड़ रुपये का घाटा

By भाषा | Updated: February 3, 2021 21:13 IST2021-02-03T21:13:59+5:302021-02-03T21:13:59+5:30

IHCL reported Rs 133.22 crore loss in third quarter | आईएचसीएल को तीसरी तिमाही में 133.22 करोड़ रुपये का घाटा

आईएचसीएल को तीसरी तिमाही में 133.22 करोड़ रुपये का घाटा

नयी दिल्ली, तीन फरवरी टाटा समूह की आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लि. (आईएचसीएल) को दिसंबर, 2020 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 133.22 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है।

कोविड-19 महामारी के प्रतिकूल प्रभाव की वजह से कंपनी को घाटा उठाना पड़ा है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 213.17 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

आईएचसीएल ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत कुल आय 614.53 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,408.91 करोड़ रुपये थी।

आईएचसीएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पुनीत चटवाल ने कहा, ‘‘तीसरी तिमाही में शादी-ब्याज के सीजन आदि की वजह से उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला। नवोन्मेषण के जरिये हम राजस्व के वैकल्पिक स्रोत का सृजन करते रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IHCL reported Rs 133.22 crore loss in third quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे