इफको का तीसरा ऑक्सीजन संयंत्र 30 मई से परिचालन शुरू कर देगा

By भाषा | Updated: April 25, 2021 17:53 IST2021-04-25T17:53:28+5:302021-04-25T17:53:28+5:30

IFFCO's third oxygen plant will start operations from May 30 | इफको का तीसरा ऑक्सीजन संयंत्र 30 मई से परिचालन शुरू कर देगा

इफको का तीसरा ऑक्सीजन संयंत्र 30 मई से परिचालन शुरू कर देगा

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल उर्वरक सहकारिता संस्था इफको ने रविवार को कहा कि उसका तीसरा ऑक्सीजन संयंत्र 30 मई तक परिचालन में आएगा। यह संयंत्र उत्तर प्रदेश के फूलपुर में लगाया जा रहा है। यह संयंत्र राज्य और आसपास के क्षेत्रों के अस्पतालों को मुफ्त में ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा।

इफको देश में 30 करोड़ रुपये की लागत से चार ऑक्सीजन संयंत्र लगा रही है। इनमें उत्तर प्रदेश में दो संयंत्र -बरेली के आंवला और प्रयागराज के फूलपुर में लगाए जा रहे हैं। एक-एक संयंत्र ओडिशा के पारादीप और गुजरात के कलोल में लगाया जा रहा है।

इफको के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) यू एस अवस्थी ने ट्वीट कर कहा कि सहकारी संस्था ने फूलपुर इकाई में तीसरा ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए ऑर्डर दे दिया है।

इस संयंत्र की क्षमता 130 घनमीटर प्रति घंटे की होगी। इसके जरिये अस्पतालों को मुफ्त ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। यह संयंत्र 30 मई को परिचालन शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि इफको की ओडिशा की पारादीप इकाई में चौथे ऑक्सीजन संयंत्र को लगाने का काम भी तेजी से हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IFFCO's third oxygen plant will start operations from May 30

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे