इफको दुनिया की शीर्ष सहकारी संस्था

By भाषा | Updated: December 2, 2021 17:46 IST2021-12-02T17:46:12+5:302021-12-02T17:46:12+5:30

IFFCO world's top co-operative organization | इफको दुनिया की शीर्ष सहकारी संस्था

इफको दुनिया की शीर्ष सहकारी संस्था

नयी दिल्ली, दो दिसंबर उर्वरक बनाने वाली इफको ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे दुनिया के प्रमुख 300 सहकारी समितियों में शीर्ष सहकारी समिति का दर्जा दिया गया है।

इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने एक बयान में कहा कि यह रैंकिंग, प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के अनुपात में कारोबार पर आधारित है।

यह रैंकिंग, अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (आईसीए) द्वारा प्रकाशित 10वीं वार्षिक विश्व सहकारी ‘मॉनिटर’ (डब्ल्यूसीएम) रिपोर्ट के 2021 संस्करण के अनुसार है।

इफको समग्र कारोबार रैंकिंग में भी पिछले वित्तवर्ष के 65वें से 60वें स्थान पर पहुंच गया है।

इफको के प्रबंध निदेशक, यूएस अवस्थी ने कहा, ‘‘इफको में, हम हमेशा किसानों की आय को दोगुना करने के मिशन के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे देश भर में किसानों का संपूर्ण विकास सुनिश्चित हो सके और सहकारी आंदोलन को मजबूत किया जा सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम नवाचार में विश्वास करते हैं क्योंकि यह सफलता की कुंजी है, इसलिए हम खेती के लिए इफको नैनो यूरिया लिक्विड से शुरुआत करते हुए खेती के लिए, विशेष रूप से वैकल्पिक उर्वरकों के लिए नैनो-प्रौद्योगिकी आधारित समाधान पेश कर रहे हैं।’’

अवस्थी ने कहा कि हम जल्द ही इफको नैनो डीएपी और अन्य नैनो-आधारित उत्पाद पेश करेंगे।

आईसीए और यूरोपियन रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑन कोऑपरेटिव एंड सोशल एंटरप्राइजेज (यूरिक्से) ने एक अंतरराष्ट्रीय वेबिनार के दौरान ‘वर्ल्ड कोऑपरेटिव मॉनिटर’ के 2021 संस्करण का शुभारंभ किया।

रिपोर्ट दुनिया भर में सबसे बड़ी सहकारी समितियों के आर्थिक और सामाजिक प्रभाव की पड़ताल करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IFFCO world's top co-operative organization

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे