इक्रा ने रामनाथ कृष्णन को प्रबंध निदेशक और समूह सीईओ नियुक्त किया
By भाषा | Updated: October 23, 2021 16:19 IST2021-10-23T16:19:04+5:302021-10-23T16:19:04+5:30

इक्रा ने रामनाथ कृष्णन को प्रबंध निदेशक और समूह सीईओ नियुक्त किया
मुंबई, 23 अक्टूबर इक्रा ने शनिवार को रामनाथ कृष्णन को कंपनी का प्रबंध निदेशक और समूह मुख्य कार्यप़ालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की।
इक्रा ने एक बयान में कहा कि कृष्णन तत्काल प्रभाव से नया प्रभार ग्रहण करेंगे, जिनके पास भारत और विदेशों में बैंकिंग और वित्त क्षेत्र में तीन दशक से अधिक का अनुभव है।
वह 2020 में इक्रा में शामिल हुए थे और वर्तमान में कंपनी के अध्यक्ष (रेटिंग) और मुख्य रेटिंग अधिकारी हैं।
इक्रा के गैर-कार्यकारी चेयरमैन और स्वतंत्र निदेशक अरुण दुग्गल ने कहा, “हम कृष्णन के जोखिम, ऋण और बाजारों के गहन ज्ञान से लाभान्वित होकर प्रसन्न हैं। हम नई भूमिका में उनका स्वागत करते हैं। हमें विश्वास है कि कंपनी में शामिल होने के बाद से उनके द्वारा प्रदर्शित मजबूत नेतृत्व गुणों के साथ उनका लंबा अनुभव उन्हें विकास के अगले चरण में नेतृत्व करने में मदद करेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।