आईसीआईसीआई फाउंडेशन 14 राज्यों के अस्पतालों को आयातित डायलिसिस मशीन दान करेगा
By भाषा | Updated: March 30, 2021 15:02 IST2021-03-30T15:02:15+5:302021-03-30T15:02:15+5:30

आईसीआईसीआई फाउंडेशन 14 राज्यों के अस्पतालों को आयातित डायलिसिस मशीन दान करेगा
नयी दिल्ली, 30 मार्च आईसीआईसीआई समूह की सीएसआर शाखा आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने मंगलवार को कहा कि वह 14 राज्यों के विभिन्न अस्पतालों को 100 से अधिक आयातित डायलिसिस मशीन दान करेगा।
एक बयान के मुताबिक देश के 14 राज्यों में 60 जिलों में वंचित तबके के लोगों को सस्ता इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह पहल की गई है।
आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने कहा कि वह अत्याधुनिक आयातित मशीनें खरीद रहा है और उन्हें चार साल की वारंटी के साथ मान्यता प्राप्त अस्पतालों को दिया जा रहा है।
आईसीआईसीआई फाउंडेशन के अध्यक्ष सौरभ सिंह ने कहा, ‘‘हम मानते हैं कि यह पहल मरीजों के लिए समय और लागत की बचत करेगी, क्योंकि उन्हें अब डायलिसिस के लिए बड़े शहरों में नहीं जाना होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।