आईसीएआई लेखा सहायता योजना शुरू करेगा

By भाषा | Published: February 10, 2021 08:05 PM2021-02-10T20:05:48+5:302021-02-10T20:05:48+5:30

ICAI will start accounting assistance scheme | आईसीएआई लेखा सहायता योजना शुरू करेगा

आईसीएआई लेखा सहायता योजना शुरू करेगा

नयी दिल्ली, 10 फरवरी भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) हिमाचल प्रदेश में स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण देने के इरादे से लेखा सहायता योजना शुरू करेगा।

इसके अलावा संस्थान घरेलू ऑडिट कंपनियों के परिवेश को सुदृढ़ करने के लिये जल्दी ही नेटवर्किंग दिशानिर्देश का संशोधित प्रारूप जारी करेगा।

संस्थान के अनुसार परियोजना स्थानीय युवाओं के कौशल विकास और उन्हें रोगजार के काबिल बनाने की दिशा में कदम है।

आईसीएआई के अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने बुधवार को कहा कि छह महीने के कार्यक्रम में प्रशिक्षण शामिल है। इसे पायलट आधार पर हिमाचल प्रदेश में शुरू किया जाएगा।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि कम-से-कम 21 साल के कुल 200 वाणिज्य विषय के छात्र कार्यक्रम के लिये पात्र होंगे। चयन परीक्षा के आधार पर होगा।

आईसीएआई एकाउंटिंग रिसर्च फाउंडेशन (आईसीएआई एआरएफ) ने परियोजना शुरू की है।

विज्ञप्ति के अनुसार वित्त और कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पायलट आधार पर परियोजना आरंभ में हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में शुरू की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘यह योजना छात्रों के लिये मददगार होगी....यह स्थानीय युवाओं के रोजगार के लिये महत्वपूर्ण कदम है और इसके लिये शुल्क भी वाजिब होगा।’’

इसके अलावा, संस्थान घरेलू ऑडिट कंपनियों के परिवेश को सुदृढ़ करने के लिये जल्दी ही नेटवर्किंग दिशानिर्देश का संशोधित प्रारूप जारी करेगा।

गुप्ता ने कहा कि संशोधित नेटवर्किंग दिशानिर्देश को आईसीएआई परिषद ने मंजूरी दे दी है।

संशोधित दिशानिर्देश से छोटी ऑडिट कंपनियों को मदद मिलने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ICAI will start accounting assistance scheme

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे