लाइव न्यूज़ :

होटल, पर्यटन क्षेत्र ने आरबीआई के नकदी उपायों की घोषणा का स्वागत किया

By भाषा | Updated: June 4, 2021 20:41 IST

Open in App

नयी दिल्ली, चार जून होटल और पर्यटन क्षेत्र ने शुक्रवार को महामारी से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र की मदद के लिये अलग से 15,000 करोड़ रुपये की नकदी व्यवस्था के रिजर्व बैंक के निर्णय का स्वागत किया।

फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टुरेंट एसोसिएशंस ऑफ इंडिया (एफएचआरएआई) के उपाध्यक्ष गुरबख्श सिंह कोहली ने कहा, ‘‘ यह पहला महत्वपूर्ण संकेत है जो बताता है कि सरकार ने होटल, रेस्तरां और पर्यटन उद्योग पर महामारी के गंभीर प्रभाव तथा इस क्षेत्र के साथ-साथ देश पर पड़ने वाले भारी आर्थिक प्रभाव पर ध्यान दिया है।’’

उन्होंने कहा कि नकदी की व्यवस्था से संकट से जूझ रहे क्षेत्र को जरूरी मदद मिलेगी। इसके बिना उद्योग बाजार में टिके नहीं रह सकता था।

अलग से की गयी 15,000 करोड़ रुपये की नकदी व्यवस्था 31 मार्च, 2022 तक खुली रहेगी। इसके तहत कर्ज रेपो दर पर और तीन साल के लिये मिलेगा।

हालांकि एफएचआरएआई का मानना है कि कर्ज की मियाद कम-से-कम 5 साल होनी चाहिए क्योंकि उद्योग जिस संकट का सामना कर रहा है, उससे पार पाने के लिये तीन साल का समय पर्याप्त नहीं है।

होटल एसोसएिशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष के बी कचरू ने भी कहा कि मौजूदा महामारी से सर्वाधिक प्रभावित होटल और पर्यटन उद्योग के लिये नकदी उपाय बड़ी सहायता है।

उन्होंने कहा, ‘‘सबसे अधिक दबाव वाले क्षेत्रों में से एक के रूप में पहचाने जाने वाले होटल क्षेत्र को इस तरह की राहत तत्काल प्रदान करने का अनुरोध है।’’

कचरू ने कहा, ‘‘इसने होटल, रेस्तरां और पर्यटन उद्योग को बाजार में बने रहने को लेकर एक राहत दी है, जो बंद होने के कगार पर हैं। आर्थिक संकट से जूझ रहे होटल संबंधित लोगों की नौकरियों, जीवन और आजीविका को बचा सकेंगे। होटल ऋण के एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) बनने की संभावना कम है।’’

इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आईएटीओ) के अध्यक्ष राजीव मेहरा ने कहा, ‘‘हम आरबीआई द्वारा पर्यटन और होटल क्षेत्र को आसान शर्तों और कम ब्याज दर पर ऋण देने की घोषणा का स्वागत करते हैं। आशा है कि पिछले एक साल से अधिक समय से कुछ कमाई नहीं कर पा रहे टूर ऑपरेटर को इससे कुछ सहायता मिलेगी।’’

ओयो इंडिया और दक्षिण-पूर्व एशिया के सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) रोहित कपूर ने आरबीआई के कदम की सराहना करते हुए कहा, ‘‘पिछले कुछ महीने छोटे होटलों और घर के मालिकों के लिए कठिन रहे हैं। यह निर्णय उन पर वित्तीय दबाव कम करेगा और प्रोत्साहन प्रदान करेगा।’’

विशेष नकदी योजना के तहत बैंक होटल, रेस्तरां, पर्यटन-ट्रैवल एजेंट, टूर ऑपरेटर और एडवेंचर/हेरिटेज सुविधाओं, विमानन सहायक सेवाओं-ग्राउंड हैंडलिंग और आपूर्ति श्रृंखला समेत अन्य संबद्ध सेवाओं को नया ऋण उपलब्ध करा सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतदिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से भीषण हादसा, बसों और कारों में लगी आग; 4 की मौत

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: आज जेब पर कितना पड़ेगा असर? जानिए अपने शहर में ईंधन के लेटेस्ट रेट

विश्वऑस्ट्रेलियाई सरकार ने चेतावनियों की अनदेखी की !

भारतरघुनाथ धोंडो कर्वे, ध्यास पर्व और डेढ़ सौ करोड़ हो गए हम

भारतYear Ender 2025: पहलगाम अटैक से लेकर एयर इंडिया क्रैश तक..., इस साल इन 5 घटनाओं ने खींचा लोगों का ध्यान

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारभारतीय अर्थव्यवस्था में जान फूंकता ग्रामीण भारत, 2024-25 में 35.77 करोड़ टन अनाज पैदा करके ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया

कारोबारGold Price Record High: निवेशकों में हड़कंप, सोना ₹1.37 लाख प्रति 10 ग्राम

कारोबार30 नवंबर तक नए, मौजूदा और सेवानिवृत्त सहित कुल 122123 केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों ने यूपीएस को चुना

कारोबारअब तक 17.24 लाख टोकन से 87 लाख टन धान की खरीदी, किसानों  को 7 हजार 771 करोड़ रुपए का भुगतान 

कारोबारमनरेगा की जगह विकसित भारत-जी राम जी?, साल में 125 दिन रोजगार, कानून लाएगी केंद्र सरकार