होंडा ने अमेज, डब्ल्यूआर-वी का विशिष्ट संस्करण पेश किया
By भाषा | Updated: November 2, 2020 15:09 IST2020-11-02T15:09:14+5:302020-11-02T15:09:14+5:30

होंडा ने अमेज, डब्ल्यूआर-वी का विशिष्ट संस्करण पेश किया
नयी दिल्ली, दो नवंबर होंडा कार्स इंडिया ने अमेज और डब्ल्यू-आर मॉडलों के विशेष संस्करण पेश किए हैं। मौजूदा त्योहारी सीजन के मद्देनजर कंपनी ने ये विशेष संस्करण उतारे हैं।
होंडा कार्स इंडिया ने सोमवार को बयान में कहा कि अमेज की विशिष्ट पेशकश के तहत दिल्ली शोरूम में मैनुअल पेट्रोल संस्करण का दाम 7.96 लाख रुपये और सीवीटी ट्रिम की कीमत 8.79 लाख रुपये होगी। इसी तरह डीजल मैनुअल संस्करण की कीमत 9.26 लाख रुपये और सीवीटी ट्रिम का दाम 9.99 लाख रुपये होगा।
कंपनी ने पेट्रोल और डीजल ट्रिम्स में डब्ल्यूआर-वी का भी विशिष्ट संस्करण पेश किया है। इसके मैनुअल पेट्रोल संस्करण की कीमत 9.7 लाख रुपये और डीजल ट्रिम की कीमत 10.99 लाख रुपये होगी।