21,826 इकाई की बिक्री के साथ मध्यम आकार के सेडान खंड में पहले स्थान पर रही होंडा सिटी

By भाषा | Published: January 15, 2021 06:25 PM2021-01-15T18:25:30+5:302021-01-15T18:25:30+5:30

Honda City ranked first in the mid-size sedan segment with sales of 21,826 units. | 21,826 इकाई की बिक्री के साथ मध्यम आकार के सेडान खंड में पहले स्थान पर रही होंडा सिटी

21,826 इकाई की बिक्री के साथ मध्यम आकार के सेडान खंड में पहले स्थान पर रही होंडा सिटी

नयी दिल्ली, 15 जनवरी वाहन निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि 2020 में मध्यम आकार के सेडान सिटी खंड में 21,826 इकाइयों की बिक्री के साथ वह पहले स्थान पर रही।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि जुलाई 2020 में पांचवीं पीढ़ी की पूरी तरह से नयी होंडा सिटी भारतीय बाजार में पेश की गयी। इसने पुन: अपने डिजायन, तकनीकी कौशल, सुरक्षा और कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ मानक को पार किया।

कंपनी ने कहा कि दिसंबर 2020 में मध्यम आकार के सेडान की श्रेणी में होंडा सिटी की हिस्सेदारी 41 प्रतिशत रही।

कंपनी ने कहा कि यह मॉडल न सिर्फ अपने खंड में सबसे आगे रही बल्कि यह मध्यम आकार के सेडान खंड की कुल बिक्री को जुलाई से दिसंबर के दौरान 10 प्रतिशत बढ़ाने में भी सफल रही। जुलाई से दिसंबर 2020 की अवधि के दौरान होंडा सिटी की 45,277 इकाइयों की बिक्री हुई, जबकि साल भर पहले की समान अवधि में 41,122 इकाइयों की बिक्री हो पायी थी।

होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं निदेशक (विपणन व बिक्री) राजेश गोयल ने कहा, ‘‘सिटी ब्रांड भारत में होंडा के साथ-साथ चला है। होंडा सिटी को लगातार तराशा गया है और इसकी हर पीढ़ी ने उपभोक्ताओं को नयी प्रौद्योगिकी व नये कौशल से अवगत कराया है। पिछले साल जुलाई में पांचवीं पीढ़ी की सिटी की पेशकश ने मध्यम आकार के सेडान खंड को बेदह जरूरी तेजी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Honda City ranked first in the mid-size sedan segment with sales of 21,826 units.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे