घरेलू बाजारों ने की वापसी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक से अधिक चढ़ा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 3, 2018 14:49 IST2018-08-03T14:49:47+5:302018-08-03T14:49:47+5:30

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 70.55 अंक यानी 0.62 प्रतिशत मजबूत होकर पुन: 11300 अंक के पार 11315.25 अंक पर पहुंच गया।

Home market returns, Sensex raises above 250 points in early trading | घरेलू बाजारों ने की वापसी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक से अधिक चढ़ा

sensex

मुंबई, तीन अगस्त (भाषा) ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील रीयल्टी, वाहन और बैंकिंग शेयरों में चौतरफा खरीदारी से आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स वापसी करता हुआ 250 अंक से अधिक मजबूत हो गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 253.38 अंक यानी 0.68 प्रतिशत मजबूत होकर 37,418.54 अंक पर रहा।

रीयल्टी, वाहन, बैंक, स्वास्थ्य, ढांचागत संरचना, विद्युत, तेल एवं गैस, सार्वजनिक कंपनियां तथा धातु समूहों की अगुवाई में सारे समूह एक प्रतिशत तक की बढ़त में रहे।

पिछले दो कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 441.42 अंक टूटा था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 70.55 अंक यानी 0.62 प्रतिशत मजबूत होकर पुन: 11300 अंक के पार 11315.25 अंक पर पहुंच गया।

कोटक बैंक, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, यस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, पावर ग्रिड, वेदांता, टाटा मोटर्स, अडाणी पोर्ट्स, मारुति सुजुकी, भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, कोल इंडिया, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक और टाटा स्टील के शेयर दो प्रतिशत तक चढ़ गये।

प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले दिवस विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 639.87 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। घरेलू संस्थागत निवेशक भी 340.30 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे।

विदेशी बाजारों में एशियाई बाजार मिश्रित रहे। शुरुआती कारोबार में चीन का शंघाई कंपोजिट 0.08 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.32 प्रतिशत की बढ़त में रहे। हालांकि हांग कांग का हैंग सेंग 0.22 प्रतिशत की गिरावट में रहा।

अमेरिका का डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज कल 0.03 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ था।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Home market returns, Sensex raises above 250 points in early trading

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे