एचएमएसआई ने 87,138 रुपये में ग्राजिया 125 रेप्सोल होंडा टीम संस्करण पेश किया
By भाषा | Updated: November 15, 2021 14:58 IST2021-11-15T14:58:22+5:302021-11-15T14:58:22+5:30

एचएमएसआई ने 87,138 रुपये में ग्राजिया 125 रेप्सोल होंडा टीम संस्करण पेश किया
नयी दिल्ली, 15 नवंबर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने सोमवार को कहा कि उसने देश में अपने 125 सीसी स्कूटर ग्राजिया का एक विशेष संस्करण लॉन्च किया है, जिसकी गुरुग्राम में शोरूम कीमत 87,138 रुपये है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्राजिया 125 रेप्सोल होंडा टीम संस्करण, रेप्सोल रेसिंग टीम की डिजाइन थीम, ग्राफिक्स और अन्य बातों से प्रेरित है।
यह स्कूटर एक प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (पीजीएम-एफआई) इंजन के साथ आता है, जो आइडलिंग स्टॉप सिस्टम और एन्हांस्ड स्मार्ट पावर (ईएसपी) जैसी सुविधाओं से लैस है। इसमें मल्टी-फंक्शन स्विच, इंजन-कट ऑफ के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर, थ्री-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन और फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।