वर्धमान टेक्सटाइल्स को हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने रंगाई रोकने का निर्देश दिया

By भाषा | Updated: January 7, 2021 14:40 IST2021-01-07T14:40:46+5:302021-01-07T14:40:46+5:30

Himachal Pradesh State Pollution Control Board directed Vardhman Textiles to stop dyeing | वर्धमान टेक्सटाइल्स को हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने रंगाई रोकने का निर्देश दिया

वर्धमान टेक्सटाइल्स को हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने रंगाई रोकने का निर्देश दिया

नयी दिल्ली, सात जनवरी वर्धमान टेक्सटाइल ने गुरुवार को कहा कि उसे हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से बद्दी स्थित उसकी तीन इकाइयों में रंगाई को आंशिक रूप से रोकने का आदेश मिला है, जिनसे ‘श्रेणी-4’ का उत्सर्जन होता है।

वर्धमान टेक्सटाइल्स ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘कंपनी को हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव द्वारा एक जनवरी की तारीख का आदेश मिला है, जिसमें रंगाई प्रक्रिया के आंशिक हिस्से, जिनसे श्रेणी-4 का उत्सर्जन होता है, को बंद करने का निर्देश दिया गया है, जिससे बद्दी स्थित हमारी चार में से तीन इकाइयां प्रभावित होंगी।’’

कंपनी ने कहा कि इन तीन इकाइयों से श्रेणी-1 और श्रेणी-4 का उत्सर्जन हो रहा है और कंपनी कंपनी श्रेणी-1 के संबंध में पूरी तरह से नियमों का पालन कर रही है।

कंपनी ने आगे कहा कि श्रेणी-4 के लिए नए मानकों को राज्य सरकार द्वारा दिसंबर 2019 में लागू किया गया और इन मानकों को जून 2021 तक लागू करने का लक्ष्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Himachal Pradesh State Pollution Control Board directed Vardhman Textiles to stop dyeing

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे